मोदी सरकार को मिली ताकत, राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े पर पहुंचा NDA, कई विधेयकों की राह हुई आसान

नए सदस्यों के साथ ही सदन में भाजपा सांसदों की कुल संख्या 96 हो गई है, जिससे राज्यसभा में एनडीए की कुल ताकत 112 हो गई है। नौ भाजपा सांसदों के अलावा, तीन और सदस्य निर्विरोध चुने गए।

राज्यसभा में एनडीए को बहुमत

NDA Regains Majority Mark In Rajya Sabha: केंद्र मोदी सरकार को राज्यसभा में नई ताकत मिली है। राज्यसभा उपचुनाव में एनडीए को पूरा बहुमत मिल गया है। ये इस मायने में अहम है कि सरकार को अब ऊपरी सदन में बिल पारित कराने में आसानी होगी। सत्तारूढ़ एनडीए ने मंगलवार को राज्यसभा में बहुमत हासिल कर लिया। उच्च सदन के उपचुनाव में भाजपा के नौ और सहयोगी दलों के दो सदस्य निर्विरोध चुने गए। उच्च सदन में एक बार बहुमत का आंकड़ा आने के बाद एनडीए को वक्फ संशोधन विधेयक जैसे प्रमुख विधेयकों को पारित करने में मदद मिलेगी।

एनडीए के पास 119 सदस्यों का समर्थन

इन नए सदस्यों के साथ ही सदन में भाजपा सांसदों की कुल संख्या 96 हो गई है, जिससे राज्यसभा में एनडीए की कुल ताकत 112 हो गई है। नौ भाजपा सांसदों के अलावा, तीन और सदस्य निर्विरोध चुने गए। इनमें से एक एनसीपी के अजीत पवार के गुट से, दूसरा राष्ट्रीय लोक मंच से है. दोनों एनडीए के सहयोगी हैं। इसके अलावा एक कांग्रेस सांसद चुना गया है। सत्तारूढ़ गठबंधन को छह नामांकित सदस्यों और एक स्वतंत्र सदस्य का भी समर्थन हासिल है। इस तरह वोटिंग की स्थिति में एनडीए के पास 119 सदस्यों का समर्थन रहेगा।

आठ सीटें अभी भी खाली

राज्यसभा में वर्तमान में 245 सीटें हैं, हालांकि आठ सीटें अभी भी खाली हैं, चार जम्मू-कश्मीर से और चार मनोनीत। सदन की वर्तमान सदस्य संख्या 237 के साथ बहुमत की सीमा 119 है। इस बीच कांग्रेस का एक सदस्य भी निर्वाचित हुआ, जिससे राज्यसभा में विपक्ष की संख्या बढ़कर 85 हो गई। कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी तेलंगाना से निर्विरोध चुने गए। सिंघवी को हिमाचल प्रदेश में करारा झटका लगा था जब कांग्रेस के 6 विधायकों ने उनके खिलाफ वोट डाला था और वह हार गए थे।

End Of Feed