ईवेंट कंपनी जो बताती है, वही पब्लिसिटी स्टंट करते हैं राहुल गांधी, BJP के राष्ट्रीय मंत्री सरेंद्र सिंह नागर का तंज

एनडीए के खिलाफ बनाए गए विपक्ष के गठबंधन पर तंज कसते हुए सरेंद्र नागर ने कहा कि विपक्ष ने I.N.D.I.A नाम का जो घमंडिया गठबंधन बनाया है, ये कोई गठबंधन नहीं है ये भ्रष्टाचारियों का एक समूह है जो लगातार हो रही कार्यवाहियों के डर से खुद को किसी तरह लामबंद करने में जुटा है

राहुल गांधी को भाजपा नेता ने लिया निशाने पर।

बीजेपी ‘मिशन-2024’ और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावों के मद्देनजर अपनी नई टीम का ऐलान हाल ही में किया है। जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता सुरेंद्र सिंह नागर को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है। सुरेंद्र सिंह नागर राज्यसभा के सांसद हैं और पूर्व में गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर से टाइम्स नाउ नवभारत ने एक्सक्लूसिव बातचीत की तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई स्थितियां साफ हुईं।

बातचीत में सुरेंद्र सिंह नागर ने एनडीए के खिलाफ बनाए गए विपक्ष के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष ने I.N.D.I.A नाम का जो घमंडिया गठबंधन बनाया है, ये कोई गठबंधन नहीं है ये भ्रष्टाचारियों का एक समूह है जो लगातार हो रही कार्यवाहियों के डर से खुद को किसी तरह लामबंद करने में जुटा है, लेकिन हमें अपनी सरकार के 9 साल के काम पर इतना विश्वास है कि जनता हमें इस बार फिर पहले से कहीं अधिक ताकत के साथ सदन में भेजने का काम करेगी।

चुनाव से पहले टूट जाएगा घमंडिया गठबंधन

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि विपक्ष के इस गठबंधन में इतना अंतर्विरोध देखने को मिल रहा है कि आप चुनाव का समय नजदीक आने तक उस गठबंधन को बिखरा हुआ पाएंगे। हाल ही में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस और आम-आदमी पार्टी के बीच तकरार सामने आई है। इस घमंडिया गठबंधन से लड़ने के लिए हमारी पिछले 9 साल की जो उपलब्धियां हैं, वह लेकर हम जनता के बीच एक बार फिर से 2024 में जा रहे हैं। हमारी सरकार में पहली बार किसी भी योजना का लाभ लाभार्थी को सीधा उसके खाते में रकम पहुंचाकर कराया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना का एक बड़ा रोल सामने आया है।

End Of Feed