CAA के तहत कैसे मिलेगी नागरिकता? ये 9 दस्तावेज में से कोई एक जरूरी; देख लें लिस्ट

CAA Documents Required List: भारतीय नागरिकता(Citizenship Amendment Act) पाने के इच्छुक आवेदकों को इस बात की पुष्टि करने वाला भी दस्तावेज (CAA Documents) देना होगा कि आवेदक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय में किसी एक का सदस्य है और अब भी उसी समुदाय में है। इसके अलावा वे 9 दस्तावेज में से किसी एक को भी दिखा सकते हैं।

सीएए

CAA Documents Required List: भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) को लागू कर दिया है। इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बिना दस्तावेज वाले गैर मुसलमानों (हिंदुओं, सिखों, जैनियों, बौद्धों और ईसाइयों) को नागरिकता (Citizenship Amendment Act) देने के लिए नियम जारी किये गए हैं। नियमों के तहत उन शरणार्थियों (Refugee Crisis) को भारत की नागरिकता दी जाएगी, जो 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आ गये थे। भारतीय नागरिकता पाने के इच्छुक आवेदकों को 9 में से कोई एक दस्तावेज जमा करना होगा।

गृह मंत्रालय के अनुसार, आवेदक यह साबित करने के लिए कि वह अफगानिस्तान या बांग्लादेश या पाकिस्तान के नागरिक हैं, वैध या एक्सपायर्ड पासपोर्ट, पहचान पत्र, भू-रिकार्ड समेत नौ दस्तावेजों में कोई भी एक कागजात जमा कर सकते हैं। सोमवार को जारी किये गये सीएए नियमों के अनुसार आवेदक यह साबित करने के लिए वीजा और भारत में आगमन पर आव्रजन मुहर सहित 20 दस्तावेजों में कोई एक सौंप सकते हैं कि वे 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में दाखिल हुए थे। इन दस्तावेजों में किसी ग्रामीण या शहरी निकाय के निर्वाचित सदस्य या किसी राजस्व अधिकारी द्वारा जारी संबंधित प्रमाणपत्र भी शामिल है। नियमों में यह भी कहा गया है कि आवेदकों को किसी स्थानीय प्रतिष्ठित सामुदायिक संगठन से जारी अर्हता प्रमाण पत्र भी देना होगा जो इस बात की पुष्टि करे कि आवेदक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय में किसी एक का सदस्य है और अब भी उसी समुदाय में है।

वर्तमान नागरिकता का करना होगा परित्याग

आवेदकों को इस बात की घोषणा करनी होगी कि वे अपनी वर्तमान नागरिकता का परित्याग करते हैं और वे भारत को अपना स्थायी निवास बनाना चाहते हैं। कोई भी आवेदक अफगानिस्तान, पाकिस्तान या बांग्लादेश का नागरिक है, यह साबित करने के लिए वहां की सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट, भारत में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय या विदेशी पंजीकरण अधिकारी द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाणपत्र या आवास परमिट, सरकारी प्रशासनिक इकाई द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल या कॉलेज या विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी स्कूल प्रमाणपत्र या शैक्षणिक प्रमाणपत्र शामिल हैं।

End Of Feed