Explainer: कभी सोचा चुनाव के दौरान जो पैसा और शराब जब्त होती है आखिर उसका होता क्या है?

cash and liquor seized in election: देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच अक्सर आपने देखा होगा कि अवैध तौर पर या नियम विरूद्ध ले जाने वाले कैश और शराब को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाता है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो होती ही है पर आखिर इस जब्त शराब और कैश का क्या होता है, यहां जानिए सरकार उसके साथ क्या करती है।

चुनाव में जब्त शराब और कैश का क्या किया जाता है

देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग की जा रही है अभी तक 19 अप्रैल और 26 अप्रैल यानी वोटिंग के दो चरण बीत चुके हैं और अभी पांच और चरणों में वोटिंग होनी है, आपने अक्सर सुना होगा कि फलां जगह शराब ले जाते हुए जब्त की गई या फलां जगह कैश जब्त (cash and liquor seized in election) किया गया है पर आपने कभी सोचा कि आखिर अचार संहिता (code of conduct) लागू होने के बाद पकड़े गए इस कैश और शराब का आखिर होता क्या है, तो यहां हम आपको इसी के बारे में बताने की कोशिश कर रहे हैं।
खबरें आती रहती हैं कि कहीं से कुछ लाख कैश या कुछ करोड़ कैश बरामद हुआ है या कहीं पर मतदाताओं को बांटने के लिए अवैध रूप से शराब को ले जाया जा रहा है और खबर होने पर उसे पकड़ लिया गया फिर संबधित विभाग उसे जब्त करता है और कार्रवाई भी, पर इस कैश और शराब का सरकार करती क्या है और ये जाता कहां है?
End Of Feed