आंध्र प्रदेश से चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना से KCR की होगी NDA में एंट्री? समझिए कैसे बदल जाएगा साउथ का समीकरण

कुछ बीआरएस नेताओं ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भाजपा-जद(एस) गठबंधन की तर्ज पर दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावना का संकेत दिया है। कर्नाटक में चुनाव हारने के कुछ महीने बाद, भाजपा ने देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली पार्टी से हाथ मिला लिया।

टीडीपी और केसीआर के बीजेपी के साथ आने के चर्चे

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी, कांग्रेस को हर उस राज्य और सीट पर घेर रही है, जहां वो बढ़त हासिल कर सकती है। यूपी, बिहार, महाराष्ट्र में बीजेपी पहले ही इंडिया गठबंधन को तोड़ चुकी है। राज्यों के बड़े नेताओं को अपने पाले में कर चुकी है। कई बीजेपी में शामिल होने के लिए कतार में हैं। अब बीजेपी ऐसी चाल चलने जा रही है, जिससे कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगेगा।

साउथ पर कांग्रेस को भरोसा

बीजेपी की लाख मेहनत के बाद भी साउथ के राज्यों में उसे बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है। यहां कांग्रेस नॉर्थ के मुकाबले मजबूत दिख रही है। कर्नाटक और तेलंगाना में उसके पास सत्ता है। तमिलनाडु में गठबंधन में सत्ता में है। केरल में वाम दलों से सीधी लड़ाई है और आंध्र प्रदेश में वाई.एस शर्मिला के सहारे अपनी वापसी की कोशिश में है।
End Of Feed