CM Hemant Soren: हेमंत सोरेन के CM बनने का झारखंड चुनाव पर कितना पड़ेगा असर? जानें क्या है जेएमएम की असल रणनीति

CM Hemant Soren Impact on Jharkhand Election 2024 and JMM: इसी साल होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए हेमंत सोरेन ने आखिर क्या सोच तैयार रखी है, जिसकी वजह से वो दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराज हो गए। उनके सीएम बनने का असर चुनाव पर कितना पड़ेगा? समझें क्या होगी रणनीति।

अब क्या करेंगे हेमंत सोरेन?

How CM Hemant Soren Impact on Jharkhand Election 2024 and JMM: आखिर हेमंत सोरेन और उनकी सहयोगी पार्टियों का असल प्लान क्या है? ये सवाल इसलिए दिलचस्प हो जाता है, क्योंकि पिछले 6 महीने से झारखंड की सियासत में गजब की उथल-पुथल देखने को मिली है। पहले हेमंत सोरेन लापता हुए, फिर उन्होंने गिरफ्तारी से ठीक पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, इस्तीफे के बाद 31 जनवरी को उनकी गिरफ्तारी हुई और चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पांच महीने जेल में रहते हुए हेमंत ने कई बार अदालत में गुहार लगाई, लेकिन उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से 28 जून को जमानत मिली। कथित जमीन घोटाला मामले में अभी उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली, जो बेल पर जेल से बाहर आए और उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। आपको इसके पीछे की जेएमएम की असल रणनीति समझाते हैं।

झारखंड चुनाव पर कितना पड़ेगा असर?

झारखंड समेत महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर तमाम पार्टियों और नेताओं ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में झारखंड की सियासत में जमकर उलटफेर देखने को मिल रही है। हेमंत सोरेन ने एक बार भी मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल ली है, लेकिन सवाल यही है कि उनके सीएम बनने से आगामी चुनाव पर कितना असर पड़ेगा?

विधानसभा चुनाव के लिए क्या होगा हेमंत सोरेन का प्लान?

तस्वीर साभार : Times Now Digital

हेमंत इस कोशिश में जुटे हैं कि आगामी चुनाव में ये साफ संदेश दिया जाए कि इस बार का चुनाव भी उन्हीं के चेहरे पर लड़ा जा रहा है, ऐसा न हो कि किसी को इस बार का कन्फ्यूजन रह जाए कि यदि जेएमएम और उसकी सहयोगी पार्टियां इस बार का चुनाव बिना किसी चेहरे या फिर चंपई सोरेन के फेस पर लड़ रही हैं। सबसे बड़ी वजह यही है कि ठीक चुनाव से पहले हेमंत ने कुर्सी संभालने का फैसला किया।

End Of Feed