'India in Ring of Fire...' कौन लगा रहा पड़ोसी देशों में आग? जहां हो रहा तख्तापलट वहां बन रही भारत विरोधी सरकार

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश के साथ-साथ भारत के पड़ोसी मुल्कों में हुए हालिया घटनाक्रमों से एक तस्वीर बनती है। वह है, चीनी साजिश और भारत विरोधी सरकारों के गठन की। सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल और तख्तापलट के बाद अस्तित्व में आई सरकार ने भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हालात पैदा कर दिए हैं।

Bangladesh Political Crisis

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बीते महीने चीन दौरे पर गई थीं। हालांकि, वह तय समय से पहले ही लौट आईं। इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया। शेख हसीना ने कहा, 'भारत और चीन दोनों ही देशों की तीस्ता परियोजना में दिलचस्पी थी, लेकिन वह चाहती हैं कि भारत इस परियोजना का पूरा करे।' शेख हसीना के इस बयान को एक महीने भी नहीं बीते थे कि देश हिंसा की आग में जल उठा और हालात ऐसे हो गए शेख हसीना को इस्तीफा देकर मुल्क छोड़ना पड़ा।

नाजुक दौर से गुजर रहे बांग्लादेश में अब अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है। यह सरकार कैसी होगी? भारत को लेकर उसका क्या नजरिया होगा? इन सवालों के जवाब आने वाला वक्त ही देगा, लेकिन एक बात जाहिर है कि शेख हसीना के दौरे में बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते मजबूत और काफी गहरे रिश्ते थे। हालांकि, अब हालात बदल चुके हैं।

सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल और तख्तापलट के बाद अस्तित्व में आई सरकारों ने भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हालात पैदा कर दिए हैं। भारत के पड़ोसी मुल्कों में हुए हालिया घटनाक्रमों से एक तस्वीर बनती है। वह है, चीनी साजिश और भारत विरोधी सरकारों के गठन की.. हालिया उदाहरण मालदीव और नेपाल जैसे देश का है। एक ओर जहां मालदीव में चीन समर्थक 'इंडिया आउट' का नारा देने वाले मोहम्मद मुइज्जू सत्ता में आए तो राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहे नेपाल में चीन समर्थक केपी शर्मा 'ओली' की सरकार बनी।

End Of Feed