मंडी सीट पर 'क्वीन' और 'प्रिंस' में जोरदार टक्कर, दो दिग्गजों की लड़ाई में फंसी हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी सीट

Mandi Loksabha seat : मंडी हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी संसदीय सीट है। इस निर्वाचन क्षेत्र में लाहौल-स्पीति के अलावा मंडी, कुल्लू और चंपा जिले आते हैं। चुनाव प्रचार और लोगों से संपर्क करते समय कंगना हिमाचल टीपी पहने हुए नजर आती हैं। वह 'जय श्रीराम' जयकारा लगाती हैं।

मंडी सीट पर कंगना और विक्रमादित्य आमने-सामने।

Mandi Loksabha seat : हिमाचल प्रदेश में वैसे मौसम का मिजाज तो नरम है लेकिन सियासत गरम है। बात यहां की मंडी सीट की हो तो यहां पर दो युवा चेहरों के बीच मुकाबला है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत के सामने कांग्रेस के एवं राजघराने के विक्रमादित्य सिंह हैं। लोगों को अपनी तरफ लुभाने के लिए दोनों ताबड़तोड़ रोड शो एवं जनसभाएं कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे पर निशाना भी खूब साध रहे हैं। इस सीट पर दोनों पार्टियों के पुराने इतिहास और इन दोनों युवा नेताओं की लोकप्रियता को देखते हुए मंडी सीट का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। यहां करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा है।

भाजपा उम्मीदवार कंगना के रोड शो और रैलियों में 'फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है', 'कंगना तुम आगे बढ़ो, राजा-टिक्का नहीं चलेंगे...नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे' जैसे नारे खूब चल रहे हैं। मंडी में कंगना का चुनाव प्रचार बेहद आक्रामक और तेज है। अब तक वह 17 विधानसभा क्षेत्रों का एक बार दौरा कर चुकी हैं। कंगना कहती हैं कि हिमाचल प्रदेश का विकास करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी संरचना को मजबूत बनाने की जरूरत है।

हिमाचल की सबसे बड़ी संसदीय सीट है मंडी

मंडी हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी संसदीय सीट है। इस निर्वाचन क्षेत्र में लाहौल-स्पीति के अलावा मंडी, कुल्लू और चंपा जिले आते हैं। चुनाव प्रचार और लोगों से संपर्क करते समय कंगना हिमाचल टीपी पहने हुए नजर आती हैं। वह 'जय श्रीराम' जयकारा लगाती हैं। उनके जयकारे का साथ बाकी लोग देते हैं और उनका कांरवा आगे बढ़ता रहता है। वह कहती हैं कि 'अब तक आप लोग दूसरे को सुन-सुनकर निराश हो गए हैं, अब आपकी मुझे सुनने की बारी है।'

End Of Feed