कांग्रेस और सपा के लिए ये क्या बोल गईं मायावती? लगा दिया गंभीर इल्जाम, पढ़ें 5 बड़ी बातें

Mayawati Slams Congress-SP: मायावती ने एक बार फिर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के खिलाफ तीखा प्रहार किया है। बसपा सुप्रीमो ने दावा किया है कि कांग्रेस और सपा 'दोगली सोच' वाले दल हैं। उन्होंने लोगों को सचेत कहते हुए ये कहा कि इनके चाल-चरित्र से सजग रहने की जरूरत है।

कांग्रेस-सपा पर बरसीं मायावती।

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रयागराज में आयोजित 'संविधान सम्मान सम्मेलन' को लेकर कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी (सपा) पर रविवार को तंज कसते हुए उन्हें 'दोगली सोच' वाले दल बताया और लोगों से उनके 'चाल और चरित्र को लेकर सजग' रहने को कहा। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी पार्टी सपा एवं कांग्रेस जैसे दलों के साथ अब किसी भी चुनाव में कोई गठबंधन नहीं करेगी।

1). 'ऐसी दोगली सोच, चाल, चरित्र से जरूर सजग रहें'

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर लिखा, 'कल (शनिवार) प्रयागराज में संविधान सम्मान समारोह करने वाली कांग्रेस पार्टी को बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के अनुयायी कभी माफ नहीं करेंगे। कांग्रेस ने संविधान के मुख्य निर्माता बाबा साहेब को उनके जीते-जी एवं उनके देहांत के बाद भी भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया।' मायावती ने कहा, 'बाबा साहेब के अभियान को गति देने वाले मान्यवर श्री कांशीराम का देहांत होने पर भी इसी कांग्रेस ने केंद्र में अपनी सरकार के रहते उनके सम्मान में एक दिन का भी राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं किया और न ही तत्कालीन सपा सरकार ने राजकीय शोक घोषित किया। इनकी ऐसी दोगली सोच, चाल, चरित्र से जरूर सजग रहें।'

2). 'कांग्रेस ने राष्ट्रीय जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई?'

पूर्व मुख्यमंत्री ने जातिगत जनगणना मामले में सवाल उठाते हुए कहा, 'केंद्र में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के सत्ता आने से पहले कांग्रेस ने अपनी सरकार में राष्ट्रीय जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई थी जबकि अब वह इसकी बात कर रही है, जवाब दें? बसपा हमेशा ही इसकी पक्षधर रही है, क्योंकि यह कमजोर वर्गों के हित में बहुत जरूरी है।' राष्ट्रव्यापी जातिगत जनगणना की मांग पर जोर देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि देश के 90 प्रतिशत लोग व्यवस्था से बाहर हैं और उनके हित में कदम उठाये जाने की जरूरत है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा था, 'कांग्रेस के लिए जातिगत जनगणना नीति निर्माण की बुनियाद है।'
End Of Feed