राहुल गांधी को जमानत मिलेगी या जेल? क्या है CONG का सूरत में एक्शन प्लान, तीन CM और बहन प्रियंका होंगी साथ
Modi Surname Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मोदी सरनेम मामले में सजा सुनाए जाने के बाद सूरत की सेशन कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ भूपेश बघेल, अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी रहेंगे। गुजरात कांग्रेस के सभी नेताओं को भी मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
Rahul Gandhi News: 2019 के आपराधिक अवमानना मामले में राहुल गांधी आज सूरत की सेशन कोर्ट में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने जा रहे हैं। हालांकि तमाम सवालों के बीच 10 दिन बाद राहुल की लीगल टीम जब कोर्ट में होगी तो पूरी तैयारी के साथ 2 साल की सजा पर रोक और जमानत लेने की पूरी कोशिश रहेगी। बड़ी खबर ये है कि राहुल गांधी कल जब कोर्ट में मौजूद होंगे तो उनकी बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ होंगी।
देर आए दुरुस्त आए के तर्ज पर सांसद से पूर्व सांसद हो चुके राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। राहुल गांधी को राहत कोर्ट से ही मिलनी है फिर भी जमानत मिलने या जेल जाने... इन दोनों ही स्थिति में कांग्रेस के छोटे से बड़े नेता सूरत में मौजूद होंगे।
उससे पहले आपको बता दें कि सूरत की सेशन कोर्ट में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने की टाइमलाइन क्या होगी-
- आज सुबह 11 बजे सीजेएम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील और बेल की एप्लीकेशन लगाई जायेगी।
- नियमानुसार लंच बाद यानी 2 बजे के बाद राहुल गांधी की याचिका पर जिला जज सूरत या एडिशन सेशन जज की कोर्ट में सुनवाई होगी।
- क्योंकि राहुल गांधी ने रेगुलर बेल फाइल के लिए भी याचिका लगाई है तो उन्हें वहां कोर्ट में मौजूद रहना होगा। हालांकि 3 साल या उससे कम की सजा के मामले में ज्यादातर सेशन कोर्ट भी निचली अदालत के फैसले को जारी रखती है, लेकिन अगर सेशन कोर्ट निचली अदालत के फैसले से सहमत नहीं हुआ तो राहुल गांधी को जेल भी जाना पड़ सकता है।
- सजा के खिलाफ राहुल गांधी की अपील पर प्रक्रिया अनुसार कोर्ट गुजरात सरकार और शिकायतकर्ता को कोर्ट नोटिस देगी। ऐसे में ये संभावना कम है कि आज ही राहुल गांधी की सजा पर कोई फैसला आ सकेगा।
कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्री भी होंगे मौजूदएक तरफ जहां राहुल गांधी सूरत की सेशन कोर्ट में अपनी संसद सदस्यता को बहाल करवाने की कानूनी लड़ाई शुरू कर रहे होंगे, वहीं राहुल के साथ एकजुटता का संदेश देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अपनी मौजूदगी कार्यकर्ताओं के बीच दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा गुजरात कांग्रेस के सभी नेताओं को सूरत में मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, नेता सूरत में पहले से ही पहुंच चुके हैं। सूरत में कोर्ट परिसर के बाहर और उसके आसपास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावाड़ा राहुल गांधी के समर्थन में मौजूद रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
बंधकों की रिहाई से लेकर इजरायली सैनिकों की वापसी तक, हमास के साथ हुए सीजफायर में आखिर है क्या
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, आप और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
केजरीवाल का 'खेल' बिगाड़ सकता है कांग्रेस का लोकसभा जैसा प्रदर्शन, आक्रामक प्रचार से AAP को होगा सीधा नुकसान
इस बार किधर रुख करेंगे पूर्वांचली वोटर, 22 सीटों पर है दबदबा, AAP, BJP, कांग्रेस सभी ने चला दांव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited