Congress Vs AAP: कांग्रेस को बार-बार क्यों कोस रही है आम आदमी पार्टी? समझिए लोकसभा चुनाव से पहले ये संयोग या प्रयोग

Lok Sabha Chunav: वैसे तो विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे की सहयोगी हैं, मगर AAP के तेवर से ये कन्फ्यूजन हो जाती है कि ये दोनों पार्टियां सहयोगी हैं या एक-दूजे की कट्टर विरोधी... केजरीवाल की पार्टी के एक दिग्गज ने कहा है कि कांग्रेस 'फिएट कार के पुराने मॉडल' की तरह है। जिसके बाद सवाल उठने लाजमी हैं।

आम आदमी पार्टी बनाम कांग्रेस।

Political News: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे के साथी हैं या विरोधी? इस सवाल का सटीक जवाब ढूंढ पाना आम आदमी के बस की बात नहीं है, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के सुर कब किसके खिलाफ हो जाए और कब किसके पक्ष में हो जाए ये कभी भी तय नहीं रहा है। कभी कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसने वाले और कभी कांग्रेस के हाथ का साथ लेने वाले केजरीवाल के सियासी सफर की शुरुआत ही कांग्रेस के विरोध के साथ हुई थी, मगर जब पहली बार सत्ता का स्वाद चखना था तो केजरीवाल की आप जाकर कांग्रेस के ही गोद में बैठ गई।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोस्त या दुश्मन?

इस सवाल का जवाब ढूंढ पाना बिल्कुल वैसा है जैसे रेत के ढेर में एक सुई की तलाश करना। अरविंद केजरीवाल जब पहली बार दिल्ली की सत्ता में आए थे तो कांग्रेस के खिलाफ सबसे बड़े आंदोलन की नाव की सवारी की थी। कांग्रेस को कोस-कोस कर उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई और दिल्ली में चुनाव लड़ा। चुनावी परिणाम में जब आम आदमी पार्टी सरकार बनाने से कुछ सीटें दूर रह गई तो केजरीवाल ने उसी कांग्रेस से हाथ मिला लिया, जिसे पानी पी-पीकर कोसते रहे। फिर कांग्रेस का विरोध किया और देखते ही देखते आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक ही गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूजिव अलायंस' (INDIA) का हिस्सा हैं।

बार-बार बदलते हैं सीएम केजरीवाल के तेवर

कहने के लिए तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे की सहयोगी पार्टियां हैं, लेकिन इन दोनों दलों में सहयोगियों वाले कोई गुण नहीं नजर आते हैं। कभी कांग्रेस अपने सहयोगी दल आप पर निशाना साधती है तो कभी केजरीवाल की पार्टी कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाती है। ये सिलसिला बदस्तूर जारी है। लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, लेकिन दोनों सहयोगी दलों के बीच इतना भी समझौता नहीं हो सका है कि दोनों चुनाव के वक्त एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करने के सिलसिले पर लगाम लगा सके।

End Of Feed