विनेश फोगाट के साथ हुआ षड्यंत्र, विपक्ष क्यों लगा रहा ये आरोप? 10 पॉइंट में समझें सबकुछ

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का वजन अचानक फाइनल मुकाबले से 100 ग्राम कैसे बढ़ा, क्या उनके साथ षड्यंत्र हुआ है? विपक्षी दलों के सांसद ऐसे तमाम सवाल उठा रहे हैं। सवाल ये भी है कि विनेश के खिलाफ यदि साजिश रची गई, तो इसका सूत्रधार कौन था? आपको सारा माजरा समझाते हैं।

विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर राजनीति।

Politics on Vinesh Phogat Case: क्या विनेश फोगाट के साथ पेरिस ओलंपिक में सचमुच साजिश रची गई? अगर हां, तो ये षड्यंत्र किसने रचा, इसकी वजह क्या थी? ये सवाल उठने लाजमी हैं, क्योंकि विपक्षी दलों ने ऐसा दावा किया है कि विनेश के मामले में षड्यंत्र हुआ है। आखिर विपक्षी नेता किस आधार पर इतना बड़ा दावा कर रहे हैं? आपको इस लेख के जरिए 10 पॉइंट में सारा माजरा समझाते हैं और ये बताते हैं कि कैसे ये मामला गरमाता जा रहा है।

1). अचानक कैसे बढ़ा विनेश फोगाट का वजन?

विपक्षी दलों ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक स्पर्धा से अयोग्य घोषित किए जाने के पीछे ‘षड्यंत्र’ की आशंका जताई और सवाल किया कि अचानक फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम कैसे बढ़ा तथा सरकार स्तर पर क्या किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिर्फ ‘एक्स’ पर पोस्ट कर देने से काम नहीं चलेगा और देश की बेटी को न्याय मिलना चाहिए।

विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया।

तस्वीर साभार : AP

2). दोनों सदनों से विपक्षी सांसदों का वाकआउट

विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों से वाकआउट भी किया। विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था ।
End Of Feed