2024 के अंत तक तैयार हो जाएगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, इन 6 राज्यों से गुजरेगा, होंगी ये खासियतें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई द्वारा तैयार किया जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेस-वे के वडोदरा-मुंबई ट्रेंच का उद्घाटन किया था।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

Delhi Mumbai Expressway: देश में एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क फैलाने का काम तेजी से जारी है। इसी के तहत भारत के सबसे लंबे दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम जोरों पर है। इसके साल 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेस-वे के वडोदरा-मुंबई ट्रेंच का उद्घाटन किया था। देश के इस सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे की कई खासियतें हैं जो इसे दूसरों से बिल्कुल अलग बनाती हैं।

भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट

यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट है और इसकी अनुमानित लागत 1 लाख करोड़ रुपये है। यह देश का सबसे लंबा और व्यस्त एक्सप्रेस-वे होगा। इसकी लंबाई 1,350 किमी होगी। पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट ट्रेंच का उद्घाटन किया था। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसका रखरखाव भी एनएचएआई की करेगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की खासियतें

  • दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट है और इसकी कुल लंबाई 1,350 किमी. है।
  • यह एक्सप्रेस-वे कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत को कनेक्ट करेगा।
  • एक्सप्रेस-वे पर 30 लेन टोल प्लाजा बनाए जा रहे है जिससे गुजरते समय गाड़ियों का वेट-टाइम 10 सेकंड से भी कम का होगा।
  • इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कार पार्किंग. फ्यूल पंप, रेस्टोरेंट, सर्विस एरिया, टॉयलेट, चिल्ड्रेन प्ले एरिया का इंतजाम होगा।
  • सबसे खास बात है कि यह भारत का पहला एक्सप्रेस-वे होगा जिसमें 2.5 किमी वन्यजीव क्रॉसिंग होगी।
  • इस प्रोजेक्ट को कुल 52 पैकेज में बांटा गया है, जिनकी लंबाई 8 किमी से 46 किमी तक है।
End Of Feed