2024 चुनाव से पहले क्या कम हो रहा कांग्रेस का मनोबल? समझिए चिदंबरम के बयान के मायने

Congress Internal Tension: छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस इन दोनों राज्यों की सत्ता से बाहर हो चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के नसीब में आई ये हार कितनी चिंताजनक है, ये समझना मुश्किल नहीं है। कांग्रेस के नेता भी इसे समझ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में मिली हार से टेंशन मे कांग्रेस के दिग्गज!

Lok Sabha Chunav News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के नेताओं की चिंता बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस दो राज्यों- छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता से बेदखल हो गई, मध्य प्रदेश और मिजोरम में भी करारी हार झेलनी पड़ी और तेलंगाना में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आई। इस बीच पार्टी के दिग्गज नेताओं की सूची में शुमार पी. चिदंबरम का एक ऐसा बयान आया जो ये इशारा कर रहा है कि कांग्रेस के मनोबल में कमी आ रही है।

छत्तीसगढ, राजस्थान चुनाव में हार पर बोले चिदंबरम

हाल में हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने 'अप्रत्याशित' और 'चिंता का विषय' करार दिया है। चिदंबरम ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर चुनाव 'ऐसे लड़ती है कि जैसे यह अंतिम लड़ाई हो' और विपक्षी दलों को इसका 'अहसास होना चाहिए।'

भाजपा की तारीफ के क्या हैं मायने, समझिए

चुनाव में भाजपा के परफॉर्मेंस को लेकर पी. चिदंबरम ने आखिर ऐसा क्यों कहा? मतलब ये है कि वो भी इस बात को मानते हैं कि कांग्रेस के मनोबल में कुछ न कुछ कमी रह जाती है, जिससे वो चुनाव में भाजपा जितनी जान नहीं फूंक पाती है। निश्चित तौर पर उनके बयान का असल मायने ये है कि उन्हें भी ये बात लगती है कि कांग्रेसियों को भाजपा से काफी कुछ सीखने और खुद में सुधार करने की आवश्यकता है। चिदंबरम यहीं नहीं रुके उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चिंता जाहिर की।

End Of Feed