ढाका के प्रोफेसर ने दिखाई भारत को अकड़, परमाणु हथियार की दी धमकी, बोला-सीमा पर तैनात हो पाकिस्तान की गौरी मिसाइल

Dhaka Professor: ढाका के इस प्रोफेसर ने बहुत ही 'जहरीला' बयान दिया है। इसके मंसूबे बेहद खतरनाक हैं। ये भारत को परमाणु हथियार की धमकी दे रहा है। इस प्रोफेसर का नाम है शहीदुज्जमान। अब सुनिए इस प्रोफेसर ने कहा क्या है? ये कहता है कि पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश एक परमाणु समझौता करे।

बांग्लादेश के प्रोफेसर ने भारत को दी धमकी।

Dhaka Professor: बांग्लादेश में पांच अगस्त को तख्तापलट होने और आठ अगस्त को अंतरिम सरकार का गठन होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते धीरे-धीरे सामान्य होने शुरू होंगे। आपसी सौहार्द बनाने के लिए वहां की अंतरिम सरकार एक सकारात्मक माहौल बनाएगी लेकिन नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार इसके उलट लगातार टकराव वाले रास्ते पर बढ़ रही है। अंतरिम सरकार के मंत्री, वहां के नेता, बुद्धिजीवी सभी भारत विरोधी और नफरत फैलाने वाले बयान देते आ रहे हैं। यहां तक कि मोहम्मद यूनुस ने कुछ दिनों पहले प्रेस ट्रस्ट ऑंफ इंडिया यानी पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में भारत के लिए उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जो नई दिल्ली को काफी नागवार गुजरीं। शेख हसीना के प्रत्यर्पण के बारे में यूनुस ने क्या कहा, इसकी चर्चा हम बाद में करेंगे। पहले चर्चा ढाका विश्वविद्यालय के उस प्रोफेसर की जिसने अपने बयनों से नफरत फैलाने और भारत को परमाणु हथियारों की धमकी दी है।

प्रोफेसर का नाम शहीदुज्जमान

ढाका के इस प्रोफेसर ने बहुत ही 'जहरीला' बयान दिया है। इसके मंसूबे बेहद खतरनाक हैं। ये भारत को परमाणु हथियार की धमकी दे रहा है। इस प्रोफेसर का नाम है शहीदुज्जमान। अब सुनिए इस प्रोफेसर ने कहा क्या है? ये कहता है कि पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश एक परमाणु समझौता करे। बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौता यदि हो जाता है तो इससे भारत डरेगा। भारत को डराने के लिए बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौता करना चाहिए। ढाका में एक सैन्य सेमिनार को संबोधित करते हुए इस प्रोफेसर ने आगे कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ एक परमाणु समझौता करना होगा। यह समझौता पाकिस्तान से ही क्यों? प्रोफेसर इसकी भी दलील देता है। वह कहता है कि पाकिस्तान ही बांग्लादेश की सुरक्षा का सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय साथी है लेकिन इस बात को भारतीय मानने के लिए तैयार नहीं होंगे।

पाकिस्तान के साथ हो परमाणु समझौता-प्रोफेसर

यह प्रोफेसर यहीं नहीं रुका, इसके दिमाग में भारत के खिलाफ कितनी नफरत भरी है, उसे सनते जाइए। यह कहता है कि बांग्लादेश को देखने का भारत का जो नजरिया है, उसे बदलने और उसका जवाब देने के लिए जरूरी है कि हम परमाणु हथियार संपन्न देश बन जाएं। यह प्रोफेसर बांग्लादेश में परमाणु हथियारों की तैनाती की बात करता है। वह कहता है कि परमाणु हथियार रखने का यह मतलब नहीं है कि हम एक न्यूक्लियर ताकत बन जाएंगे। लेकिन अपने पास परमाणु हथियार रखने के लिए हमें अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक करार में जाना चाहिए।

End Of Feed