Explained: क्या देश में मुस्लिमों के होते हैं ज्यादा बच्चे, क्या कहता है सरकारी आंकड़ा?

देश में धार्मिक समूहों के बारे में कोई विश्वसनीय आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि इससे कुछ डेटा मौजूद हैं जो इसका अनुमान देते हैं कि मुस्लिम की आबादी में कितनी बढ़ोतरी हुई है।

देश में मुस्मिमों की आबादी

Muslim Population: 21 अप्रैल को राजस्थान में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान से मुस्लिमों की आबादी को लेकर फिर चर्चा छिड़ गई है। इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इरादा लोगों की संपत्ति को घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं को बांटने का है। पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2006 के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है। पीएम मोदी के इस बयान को कांग्रेस ने मुस्लिमों के खिलाफ माना और इसे लेकर समूचा विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस पीएम पर हमलावर हो उठी। आइए पुराने सरकारी आंकड़े के आधार पर जानते हैं कि देश में क्या वाकई मुस्लिमों के अधिक बच्चे हैं।

जनगणना के आंकड़े अब 13 साल पुराने

धार्मिक समूहों पर जनगणना के आंकड़े अब 13 साल पुराने हैं और धार्मिक समूहों के बारे में कोई विश्वसनीय आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि इससे कुछ डेटा मौजूद हैं जो इसका अनुमान देते हैं कि मुस्लिम की आबादी में कितनी बढ़ोतरी हुई है।

भारत की मुस्लिम जनसंख्या में वृद्धि

2011 की जनगणना में मुसलमानों की जनसंख्या 17.22 करोड़ थी, जो उस समय भारत की जनसंख्या 121.08 करोड़ का 14.2% थी।

End Of Feed