Trump Vs Harris: डोनाल्ड ट्रंप ने पलट दी बाजी, स्विंग स्टेट बने कमला की हार की वजह...जानिए 10 बड़ी बातें
इस चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 279 वोट जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 223 निर्वाचक मंडल वोट हासिल किए। इस चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें जानिए।
डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास
US Presidential Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रचते हुए एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है। ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को हरा दिया। ट्रंप ने चुनाव में मिले जनादेश को अभूतपूर्व और शक्तिशाली करार दिया और अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग लाने का वादा किया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 279 वोट जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 223 निर्वाचक मंडल वोट हासिल किए। इस चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें जानिए।
ट्रंप की बड़ी जीत
ट्रंप की जीत तब तय हो गई जब मीडिया समूहों ने घोषणा की कि उन्होंने पेनसिल्वेनिया राज्य में जीत हासिल कर ली है, जहां 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं। फॉक्स न्यूज ट्रंप को विजेता घोषित करने वाला पहला प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थान है, जिसके तुरंत बाद कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी ऐसा ही किया। ट्रंप (78) ने फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में बुधवार तड़के अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, यह अमेरिका के लिए वाकई स्वर्णिम युग होगा। यह शानदार जीत है जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करेगी।
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।
20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभाल सकते हैं ट्रंप
ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभाल सकते हैं। हालांकि इस खबर के जारी होने तक कमला हैरिस (60) ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार नहीं की है। उनके प्रचार अभियान के वरिष्ठ सदस्य केड्रिक रिचमंड ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में समर्थकों से कहा कि वह बाद में समर्थकों को संबोधित करेंगी। ट्रंप ने अपने संबोधन में अवैध आव्रजन को रोकने की भी बात की।
मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा
ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका को एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनाने तक चैन से नहीं बैठूंगा। ट्रंप ने कहा कि संभावना है कि रिपब्लिकन के पास अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बहुमत रहेगा। वहीं, वेंस ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में ट्रंप की जीत को एक महान राजनीतिक वापसी की संज्ञा दी।
पीएम मोदी ने दोस्त ट्रंप को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने अमेरिकी मित्र डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव 2024 की जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ट्रंप को बधाई देते हुए अपना मित्र करार दिया। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।
कमला हैरिस की विदाई
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हरा दिया है। कमला हैरिस अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति भी हैं। इस हार के साथ उनकी इस पद से भी विदाई तय हो गई है। अब उनकी जगह रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस लेंगे।
ट्रंप ने ऐसे रचा इतिहास
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर जीत हासिल की है। ट्रंप 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे। 2020 का चुनाव जो बाइडन से हार गए थे। 132 साल पहले ग्रोवर क्लीवलैंड दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 4 साल के अंतराल पर 1884 और 1892 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी।
270 सीटों से सिर्फ 3 सीटें दूर
कुल538 सीटों में से ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी बहुमत (270 सीटों) से सिर्फ 3 सीटें दूर है। अब तक रिपब्लिकन को 267 सीटों पर जीत मिल चुकी है। वहीं, कमला हैरिस की पार्टी ने 224 सीटों पर जीत दर्ज की है। दोनों के बीच 43 सीटों का फर्क है। ट्रंप को सिर्फ तीन और सीटें चाहिए जबकि वह सभी 5 राज्यों में बढ़त बनाए हुए हैं। यानी कमला चुनाव लगभग हार चुकी हैं।
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी मिली जीत
राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही अमेरिकी संसद के दोनों सदन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं। रिपब्लिकन पार्टी को सीनेट में बहुमत मिल गया है और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में लीड कर रही है। इस तरह ट्रंप के लिए अब काम करना और आसान होगा।
स्विंग स्टेट ने ट्रंप को जिताया
कमला हैरिस लगभग हार चुकी हैं और इसकी एकमात्र वजह स्विंग स्टेट हैं। इनमें से किसी में भी कमला को बढ़त नहीं मिली। 7 स्विंग स्टेट में ट्रंप तीन जीत चुके हैं और चार में आगे चल रहे हैं। पिछले चुनाव में ट्रंप को सिर्फ एक स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में ही जीत मिली थी। यही उनकी हार की वजह भी बनी थी।
जानलेवा हमले के बाद ट्रंप ने किया करिश्मा
ट्रंप ने इस बार जबरदस्त चुनाव प्रचार किया था और वह जानलेवा हमले में भी बाल-बाल बचे थे। वह चार साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। वे 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। अगर कमला हैरिस चुनाव जीततीं तो पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच देतीं। उन्होंने ट्रंप को जबरदस्त टक्कर दी, सर्वे में भी उन्हें आगे बताया गया था, लेकिन इतिहास बनते-बनते रह गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
GSAT-20 हुआ लॉन्च, भारत में आएंगे क्रांतिकारी बदलाव, जानिए इससे होंगे क्या-क्या फायदे
बढ़ी रियाद और तेहरान की करीबियां, पश्चिम एशिया के हालातों पर पड़ेगा सीधा असर
पिनाका रॉकेट सिस्टम के तीन नए वेरिएंट से दुश्मनों के बीच खलबली, जानिए इसकी ताकत और मारक क्षमता
Kailash Gahlot: कैलाश गहलोत का AAP छोड़ना, चुनाव से पहले केजरीवाल को है बड़ा झटका
मणिपुर में मैतेई और कुकी के बीच आखिर किस बात की है लड़ाई? 10 पॉइंट में समझिए सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited