Trump Vs Harris: डोनाल्ड ट्रंप ने पलट दी बाजी, स्विंग स्टेट बने कमला की हार की वजह...जानिए 10 बड़ी बातें

इस चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 279 वोट जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 223 निर्वाचक मंडल वोट हासिल किए। इस चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें जानिए।

डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास

US Presidential Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रचते हुए एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है। ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को हरा दिया। ट्रंप ने चुनाव में मिले जनादेश को अभूतपूर्व और शक्तिशाली करार दिया और अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग लाने का वादा किया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 279 वोट जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 223 निर्वाचक मंडल वोट हासिल किए। इस चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी बातें जानिए।

ट्रंप की बड़ी जीत

ट्रंप की जीत तब तय हो गई जब मीडिया समूहों ने घोषणा की कि उन्होंने पेनसिल्वेनिया राज्य में जीत हासिल कर ली है, जहां 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं। फॉक्स न्यूज ट्रंप को विजेता घोषित करने वाला पहला प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थान है, जिसके तुरंत बाद कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी ऐसा ही किया। ट्रंप (78) ने फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में बुधवार तड़के अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, यह अमेरिका के लिए वाकई स्वर्णिम युग होगा। यह शानदार जीत है जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करेगी।

इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।

End Of Feed