ट्रंप पर उन्हीं के 'हथियार' से वार कर सकती हैं कमला हैरिस! डेमोक्रेट उम्मीदवार के पक्ष में जा सकती हैं ये बातें

US Presidential Election 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन एवं डेमोक्रेट पार्टी के बीच लड़ाई है। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से जो बाइडेन के पीछे हट जाने के बाद मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। बाइडेन की जगह अब कमला हैरिस डेमोक्रेट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को चुनौती दे सकती हैं कमला हैरिस।

मुख्य बातें
  • अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव होने में अभी करीब 100 दिन बचे हैं
  • राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाइडेन के हटने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है
  • डेमोक्रेट पार्टी की ओर से कमला हैरिस का उम्मीदवार बनना लगभग तय है

US Presidential Election 2024: अमेरिकी चुनावों की रंगत बदलने लगी है। अपने ऊपर हमले के बाद चुनाव में बढ़त कायम करने वाले डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी राह अब आसान नहीं रहने वाली है। उनके सामने अब बाइडेन नहीं होंगे। उनका मुकाबला अब उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से होना तय माना जा रहा है। राष्ट्रपति पद की रेस से बाइडेन के बाहर हो जाने के बाद कमला डेमोक्रेट पार्टी की आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं। बाइडेन ने उन्हें अपना समर्थन दे दिया है, हालांकि, हैरिस की उम्मीदवारी पर अंतिम फैसला अगले महीने शिकागो में होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेशन में होगा।

नवंबर में राष्ट्रपति पद का चुनाव

फिर भी यह मानकर चला जा रहा है कि यह चुनाव ट्रंप बनाम कमला होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नवंबर में होने हैं और इसमें करीब 100 दिन शेष हैं। चुनाव करीब आता देख डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियां अपने चुनावी अभियान को धार दे रही हैं। कमला का नाम आ जाने से चुनाव दिलचस्प हो गया है। लोग मान रहे हैं कि अब जाकर मुकाबला बराबरी का हुआ है।

बाइडेन पर भारी पड़ रहे थे ट्रंप

पिछले 27 जून की प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप बाइडेन पर भारी पड़े थे। इसके बाद से ही बाइडेन का एक तरह से बुरा दौर शुरू हो गया। उम्र, फिटनेस और फिर कोविड ने उनकी उम्मीदवारी पर ग्रहण लगा दिया। डिबेट में बढ़त हासिल करने, और 13 जुलाई को अपने ऊपर हमले, रेटिंग एवं सर्वे में आए उछाल के बाद ट्रंप को अपनी जीत पर काफी भरोसा हो गया था लेकिन अब स्थिति दूसरी है क्योंकि उनके सामने अब तेज-तर्रार, ऊर्जावान एक महिला उम्मीदवार हैं।

End Of Feed