Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर

Trump 2.0 : ट्रंप ने अपने शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वह अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करेंगे। ट्रंप ने ‘कैपिटल वन एरिना’ स्टेडियम में अपने समर्थकों से कहा, ‘कल से मैं तेजी से और मजबूती से काम करूंगा तथा हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा।

राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल।

मुख्य बातें
  • राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल, 2016-20 तक रह चुके हैं प्रेसिडेंट
  • अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन ट्रंप ने कहा है कि वह अमेरिका के हित में बड़े फैसले लेंगे
  • इमिग्रेशन, ड्रग कॉर्टेल, ऊर्जा और फेडरल सरकार पर बड़ा फैसला कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

Trump 2.0 : डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। शपथ लेने से पहले ही ट्रंप ने बड़े फैसले लेने के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ऑफिस संभालते ही वह इमिग्रेशन, एनर्जी और फेडरल कामकाज पर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति कार्यालय में पहले दिन ही वह करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर ऑर्डर बाइडेन सरकार के फैसलों को या तो खत्म करने वाले या उन्हें पलटने वाले होंगे। अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन ट्रंप कौन-कौन से फैसले लेने जा रहे हैं, इसका इंतजार केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कर रही है।

स्टीफन मिलर ने फैसलों के बारे में दिए संकेत

ट्रंप प्रशासन में नीति निर्माण पर डिप्टी चीफ का पद संभालने जा रहे स्टीफन मिलर ने रविवार दोपहर रिपब्लिकन नेताओं के साथ फोन पर बातचीत की और इस बातचीत में उन्होंने फैसलों के बारे में संकेत दिए। सांसदों से बातचीत में मिलर ने इमिग्रेशन पर बड़े फैसले की तरफ इशारा किया। रिपोर्टो में कहा गया है कि ट्रंप मैक्सिको बॉर्डर पर आपात स्थिति लागू कर सकते हैं।

End Of Feed