Explained: इधर हेमंत सोरेन ने बनाया दोबारा CM बनने का प्लान, उधर ईडी ने बढ़ा दी मुश्किलें; समझें अब क्या होगा

Hemant Soren Case Explainer: एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के लिए हेमंत सोरेन तैयार हैं। इसी बीच ईडी ने उनकी टेंशन में जबरदस्त इजाफा कर दिया है। सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत मिली, तो चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, हेमंत के ताजपोशी की तैयारी शुरू हुई ही थी कि जांच एजेंसी ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया।

ईडी ने बढ़ाई हेमंत सोरेन की टेंशन।

ED Increased Hemant Soren's Tension: झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दी, तो उन्होंने थोड़ी राहत की सांस ली ही थी कि ईडी ने उनकी मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी। चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री की कुर्सी वापस हेमंत को सौंपने का जैसे ही फैसला लिया, जांच एजेंसी चौकन्ना हो गई। हेमंत सोरेन को 5 महीने बाद 28 जून को जेल से रिहाई मिली, तो अब 3 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद कहां तक हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेने की तैयारी करते, यहां उल्टे ईडी ने उनकी टेंशन में इजाफा कर दिया।

क्या फिर जेल जाएंगे हेमंत सोरेन?

हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट ने कथित जमीन घोटाले में जमानत भले ही दे दी हो, लेकिन अब तक उनका सिरदर्द खत्म नहीं हुआ है। अभी भी उनके खिलाफ मामला चल ही रहा है, उन्हें इस मामले में क्लीन चिट नहीं मिली है। ऐसे में यदि उनकी दोबारा गिरफ्तारी हो जाती है, तो ज्यादा हैरानी नहीं होगी। यदि हेमंत की दोबारा गिरफ्तारी होगी तो कहीं न कहीं उनको इस बात पर अफसोस होगा कि आखिर उन्होंने क्यों दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का फैसला लिया।

हेमंत सोरेन

तस्वीर साभार : ANI

क्या केजरीवाल की राह पर चलेंगे सोरेन?

एक सवाल बड़ा अहम हो जाता है कि यदि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हेमंत सोरेन को झटका लगा और यदि वो दोबारा गिरफ्तार होते हैं, तो क्या जेल जाने से पहले वो फिर से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, कुर्सी छोड़ेंगे या फिर वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पदचिन्हों पर चलेंगे? ये सवाल इसलिए उठता है, क्योंकि केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले सोरेन गिरफ्तार हुए थे, हालांकि अब केजरीवाल जेल में रहते हुए सीएम बने हुए हैं, तो कहीं न कहीं सोरेन भी इस बात पर जरूर विचार करेंगे कि वो भी जेल से ही सरकार चलाएं।

End Of Feed