मौसम का यू-टर्न: अगले कुछ महीने में दिखेगा El-Nino का असर, तापमान तोड़ेगा रिकॉर्ड, यूएन ने चेताया

इस बात की संभावना बढ़ रही है कि आने वाले महीनों में एल नीनो विकसित होगा और बहुत अधिक वैश्विक तापमान के साथ रिकॉर्ड गर्मी पैदा करेगा।

अगले कुछ महीनों में विकसित होगा एल-नीनो

El Nino Effect: भले ही इस वक्त मौसम ने यू-टर्न लेते हुए बरसात और ठंड बढ़ा दी हो, लेकिन अगले कुछ महीनों में हमें प्रचंड गर्मी के लिए तैयार रहना चाहिए। विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले महीनों में एल-नीनो का असर दिखेगा और लोगों को बेहद गर्मी का सामना करना पड़ेगा। एल-नीनो प्रभाव ही अत्यधिक गर्मी के लिए जिम्मेदारा माना जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में इसे लेकर चेताया है।
अगले कुछ महीनों में विकसित होगा एल-नीनो
इस बात की संभावना बढ़ रही है कि आने वाले महीनों में एल नीनो (El-Nino) विकसित होगा और बहुत अधिक वैश्विक तापमान के साथ रिकॉर्ड गर्मी पैदा करेगा। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र ने भी इस संबंध में चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार, एल-नीनो के अब जुलाई के अंत तक 60 प्रतिशत संभावना और सितंबर के अंत तक 80 प्रतिशत संभावना के साथ उभरने की भविष्यवाणी की गई है।
End Of Feed