क्या है CAA कानून, क्या हैं इसके प्रावधान, किन लोगों को मिलेगा इसका फायदा?

दिसंबर 2019 में संसद द्वारा सीएए पारित होने और बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद देश के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। क्या है ये कानून, आपको बता रहे हैं।

अमित शाह

ET Now Global Business Summit: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 (ET Now Global Business Summit 2024) के मंच पर गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले ही नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए (CAA) लागू कर दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि सीएए कानून लोकसभा चुनाव से पहले अमल में आएगा। इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस पर किसी को संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है। ईटी नाउ के मंच पर उनका ये ऐलान आज की सबसे बड़ी खबर बन गया।

चुनाव से पहले ही सीएए अमल में आएगा

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में अमित शाह ने कहा कि ये देश का कानून है। चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है। उन्होंने कहा, जब कांग्रेस ने देश का विभाजन किया, वहां पर (पाकिस्तान) में जो अल्पसंख्यक थे, हिंदू, जैन, ईसाई थे, उनकी प्रताड़ना होती थी, सारे लोग यहां भागकर आते थे। उस वक्त कांग्रेस पार्टी का वादा था कि आप धीरे-धीरे आइए, आप जब भी भारत आएंगे आपको नागरिकता दी जाएगी, लेकिन वह मुकर गई।

End Of Feed