अगले महीने केरल से दौड़ेगी पहली प्राइवेट ट्रेन, जानिए टिकट प्राइस, पैकेज, फीचर्स सहित हर डिटेल

60 लोगों के ऑन-बोर्ड क्रू में मेडिकल विशेषज्ञ भी शामिल होंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों के स्वास्थय पर भी पूरा ध्यान रखा जाए।

चलेगी पहली प्राइवेट ट्रेन

First Private Train: केरल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। केरल में पहली निजी तौर पर चलने वाली ट्रेन सेवा 4 जून को प्रसिद्ध शहर तिरुवनंतपुरम से शुरू हो रही है। भारत गौरव यात्रा पहल के रूप में भारतीय रेलवे की परियोजना के तहत केरल में पहली निजी ट्रेन सेवा निजी पर्यटकों की बढ़ती रुचि को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस अनूठी पहल के लिए प्रिंसी वर्ल्ड ट्रैवल्स और एसआरएमपीआर (SRMPR) ग्लोबल रेलवे प्राइवेट लिमिटेड साथ मिलकर यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए आगे आए हैं।

प्रिंसी ट्रैवल्स-एसआरएमपीआर की साझेदारी

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के हवाले से प्रिंसी ट्रैवल्स की निदेशक देविका मेनन ने कहा कि भारतीय रेलवे के सहयोग से इस निजी साझेदारी के तहत, एसआरएमपीआर ने केरल से पर्यटक सेवाएं चलाने के लिए रेलवे से एक ट्रेन किराए पर ली है। ट्रेन, स्टाफ और अन्य सुविधाएं एसआरएमपीआर द्वारा प्रदान की जाएंगी, जबकि टिकटिंग और मार्केटिंग जैसी सेवाएं प्रिंसी ट्रैवल्स द्वारा पूरी की जाएंगी।

केरल से पहली निजी ट्रेन: पैकेज डिटेल

अगर कोई यात्री गोवा, मुंबई या अयोध्या की यात्रा करना चाहता है, तो यहां विभिन्न प्रकार के पैकेज दिए गए हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से पैकेज चुन सकते हैं। इन पैकेजों की लागत यात्री द्वारा चुनी गई पसंद के आधार पर भिन्न हो सकती है। गोवा या मुंबई की यात्रा के लिए पैकेज की कीमत 13,999 रुपये से 18,825 रुपये के बीच हो सकती है।

End Of Feed