पहले संजय सिंह, फिर मनीष सिसोदिया, अब अगला नंबर किसका? जागी केजरीवाल की उम्मीदें

Delhi News: संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को तो जमानत मिल गई, वो जेल से रिहा भी हो गए हैं, लेकिन सवाल ये है कि अरविंद केजरीवाल को हवालात से बाहर आने का मौका कब मिलेगा? वो जेल से बैठे-बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हुए हैं, भला कोई मुख्यमंत्री जेल में रहते हुए कितने दिन सरकार चलाएगा।

संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के बाद अब किसे मिलेगी जमानत?

Arvind Kejriwal's Hopes for Bail: आम आदमी पार्टी का भविष्य कैसा होगा? पार्टी के दिग्गज नेताओं को कहीं न कहीं इस बात की चिंता जरूर सता रही होगी। एक शराब कथित घोटाले की जद में सारे बड़े नेताओं के नाम आते चले गए। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री से लेकर, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, राज्यसभा सांसद... सभी को जेल की हवा खानी पड़ी।

सीएम अरविंद केजरीवाल को कब मिलेगी जमानत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अब तक जेल की सलाखों के पीछे हैं। हालांकि संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है। पहले संजय सिंह जेल से रिहा हुए और अब मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद राहत मिली, लेकिन एक सवाल उठना लाजमी है। जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों में केजरीवाल की पार्टी के दो दिग्गज नेताओं के लिए थोड़ी राहत भरी खबर मिली, वैसी खबर खुद केजरीवाल को कब नसीब होगी?

संजय और मनीष के बाद अब अगला नंबर किसका?

दिल्ली की सरकार जेल से चल रही है, जी हां.. ये तो जगजाहिर है कि देश की राजधानी का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल की हवा खा रहे हैं और वो जेल में रहते हुए भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजे हुए हैं। अब इसे कुर्सी प्रेम कहा जाए, या फिर इस बार का डर कि उनकी जगह कहीं कोई और ना ले ले। खैर, ये सवाल सबसे बड़ा है कि संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के बाद अब अगला नंबर किसका है? मतलब ये कि अब कौन जेल से बाहर आने वाला है। सिसोदिया को जमानत मिलने से केजरीवाल की उम्मीदें भी जाग गई हैं। आपको नीचे दिए गए इन आंकड़ों को देखना चाहिए।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed