Gonda Rail Accident: हर तरफ बदहवासी, अपनों को ढूंढते नजर आए लोग

Train Accident: गोंडा रेल हादसे के बाद घटनास्थल से ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसे देख हर किसी की रूह कांप उठेगी। हर तरफ बदहवासी में डूबे लोग अपनों को ढूंढ़ते नजर आए। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि कब, कहां और कैसे पटरी से उतरी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और पल भर में क्या से क्या हो गया।

गोंडा में कैसे पलटी ट्रेन?

Dibrugarh Express Train Accident Full Story: कोई अपने घर से दूर जा रहा था, तो कोई अपने घर वापस जा रहा था। चंडीगढ़ से जब ट्रेन खुली और जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी तो लोगों का इंतजार कम हो रहा था। लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाली ये रेलगाड़ी हादसे का शिकार हो सकती है, इसका अंदाजा भी किसी को नहीं रहा होगा। झुक-झुक करते हुए ट्रेन आगे बढ़ रही थी, लोग अपने सफर का आनंद ले रहे थे। अपने सामान के साथ, लोग अपने-अपने ठिकाने पर पहुंचने की आस में थे। इतने में अचानक एक झटका लगता है, लोगों का सामान गिरने लगता है और लोग इधर से उधर गिरने लगते हैं। देखते ही देखते ट्रेन की बोगियां पटरी ने नीचे उतरने लगीं और ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए।

कुछ लोग बदहवास, तो कई लोग अपनों को ढूंढ़ते नजर आए

पटरियों से कुछ दूरी पर लोगों की अटैचियां और सामान बिखरे पड़े थे। बोगियों से बचकर बाहर निकले कुछ लोग बदहवास से पटरियों के पास ही बैठे दिखे, तो कई लोग अपनों को ढूंढ़ते नजर आए। बच गए लोगों को बस एक ही फिक्र थी कि उसके अपने सुरक्षित हैं या नहीं। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की आठ बोगियों के बृहस्पतिवार को पटरी से उतर जाने की घटना के बाद मौके पर ऐसा ही दृश्य था।

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा।

पटरी से उतरे चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे

पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार की दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने इस घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे में 20 अन्य यात्री जख्मी हुए हैं। ट्रेन के कुछ यात्री दोपहर के भोजन के बाद आराम कर रहे थे, वहीं अन्य लोग आने वाले स्टेशन पर उतरने की तैयारी में थे। इसी दौरान मोतीगंज इलाके में यात्रियों को जोरदार झटका लगा और उसके आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

End Of Feed