अग्निवीरों के लिए खुशखबरी! यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान... कहां, किन भर्तियों में मिलेगा आरक्षण; जानें सबकुछ

Agnipath Yojana: अग्निवीर पर चल रहे राजनीति के बीच उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार ने बड़ा फैसला लिया, तो अब राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार ने अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया है। अब सूबे में अग्निवीरों को राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में आरक्षण मिलेगा।

पूर्व अग्निवीरों को कहां-कहां मिलेगा आरक्षण।

Good News for Agniveer: राजस्थान सरकार सेना में अग्निवीर के रूप में सेवाएं देने वाले युवाओं को राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में आरक्षण देगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को यह घोषणा की। इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ये ऐलान किया था कि अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में वेटेज मिलेगा। वहीं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की। जिसके तहत इन दोनों राज्यों में अग्निवीर में चार साल की सेवा पूरी करने के बाद पुलिस भर्तियों समेत अन्य विभागों में आरक्षण दिया जाएगा।

राजस्थान सरकार ने अग्निवीरों को दी खुशखबरी

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'मुख्यमंत्री शर्मा ने करगिल विजय दिवस के अवसर पर सेना के अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि समर्पण और राष्ट्र भक्ति की भावना से देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले अग्निवीरों के लिए राजस्थान सरकार ने राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया है।'

अग्निवीर। (सांकेतिक तस्वीर)

बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के इस फैसले से अग्निवीरों को देश की सेवा के बाद राज्य में भी काम करने का अवसर मिलेगा।
End Of Feed