केंद्र की बड़ी योजना, देश में विकसित होंगे 8 नए शहर, जानिए क्या-क्या होंगे फायदे

मौजूदा शहर लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। इसी के मद्देनजर नए शहर बनाने को लेकर फैसला लिया गया है।

New cities in India

देश में विकसित होंगे 8 नए शहर

New Cities: आबादी के बोझ को कम करने के लिए देश में आठ नए शहरों को विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इससे अन्य शहरों से आबादी का बोझ कम होगा। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के विभाग की जी-20 इकाई के निदेशक एमबी सिंह ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में नए शहरों के विकास की सिफारिश की है। मौजूदा शहर लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। इसी के मद्देनजर नए शहर बनाने को लेकर फैसला लिया गया है।

राज्य भेजेंगे केंद्र को प्रस्ताव

पीटीआई ने सिंह के हवाले से कहा कि राज्यों द्वारा केंद्र को प्रस्ताव भेजे जाने के बाद आठ नए शहरों के विकास को अंतिम रूप दिया गया। वित्त आयोग की सिफारिश पर 26 नए शहर बनाने और उनके स्थानों और विकास की समयसीमा की घोषणा की जाएगी। देश में नए शहरों के निर्माण की जरूरत का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि मौजूदा शहरों के बाहरी इलाकों में बेतरतीब विस्तार इन शहरों की बुनियादी योजना को प्रभावित कर रहा है। कम से कम 200 किमी के दायरे में विकसित, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

सिंह ने बताया कि नए शहरों की स्थापना के लिए वित्तीय रोडमैप को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन केंद्र सरकार इस परियोजना में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी क्योंकि देश के नागरिकों के लिए नए शहरों को विकसित करना अब जरूरी हो गया है।

क्यों पड़ी जरूरत

स्वाभाविक रूप से सभी के मन में सवाल है कि भविष्य के ये शहर कहां होंगे। सिंह ने कहा कि सरकार चुनी गई जगहों के साथ-साथ उनके विकास के लिए प्रस्तावित समय-सीमा का भी खुलासा करेगी। इसकी जरूरत इसलिए पड़ी है क्योंकि मौजूदा शहर अपने नागरिकों की मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शहरी केंद्रों के बाहरी इलाकों में अनियोजित विस्तार ने उनकी मूलभूत योजना को ही बर्बाद कर दिया है। ऐसे नए शहर बनेंगे जो तेजी से बढ़ती आबादी को ताजी हवा देने के साथ पर्याप्त जगह भी देंगे।

उत्साह से लबरेज सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि इन नए शहरों का सकारात्मक प्रभाव कम से कम 200 किमी के उदार दायरे में दिखेगा। नए शहरों के आस-पास के क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों के जोर पकड़ने की उम्मीद है। इन शहरों की स्थापना के लिए वित्तीय ब्यौरा और रोडमैप अभी प्रारंभिक चरण में है। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited