केंद्र की बड़ी योजना, देश में विकसित होंगे 8 नए शहर, जानिए क्या-क्या होंगे फायदे

मौजूदा शहर लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। इसी के मद्देनजर नए शहर बनाने को लेकर फैसला लिया गया है।

देश में विकसित होंगे 8 नए शहर

New Cities: आबादी के बोझ को कम करने के लिए देश में आठ नए शहरों को विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इससे अन्य शहरों से आबादी का बोझ कम होगा। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के विभाग की जी-20 इकाई के निदेशक एमबी सिंह ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में नए शहरों के विकास की सिफारिश की है। मौजूदा शहर लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। इसी के मद्देनजर नए शहर बनाने को लेकर फैसला लिया गया है।

राज्य भेजेंगे केंद्र को प्रस्ताव

पीटीआई ने सिंह के हवाले से कहा कि राज्यों द्वारा केंद्र को प्रस्ताव भेजे जाने के बाद आठ नए शहरों के विकास को अंतिम रूप दिया गया। वित्त आयोग की सिफारिश पर 26 नए शहर बनाने और उनके स्थानों और विकास की समयसीमा की घोषणा की जाएगी। देश में नए शहरों के निर्माण की जरूरत का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि मौजूदा शहरों के बाहरी इलाकों में बेतरतीब विस्तार इन शहरों की बुनियादी योजना को प्रभावित कर रहा है। कम से कम 200 किमी के दायरे में विकसित, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

सिंह ने बताया कि नए शहरों की स्थापना के लिए वित्तीय रोडमैप को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन केंद्र सरकार इस परियोजना में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी क्योंकि देश के नागरिकों के लिए नए शहरों को विकसित करना अब जरूरी हो गया है।

End Of Feed