कोचिंग सेंटर पर क्या है सरकार की गाइडलाइन, इमारत, क्लासरूम और सुरक्षा पर क्या कहा गया है

Government Guideline On Coaching Centers: दिल्ली पुलिस ने राव कोचिंग संस्थान में हुई घटना मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में ‘बेसमेंट’का मालिक भी शामिल है। इसी के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

कोचिंग संस्थानों के संचालन के लिए सरकार की गाइड लाइन है।

मुख्य बातें
  • गत शनिवार को ओल्ड राजिंदर इलाके में राव कोचिंग सेंटर में हुई घटना
  • बेसमेंट में पानी आने से दो लड़कियों और एक लड़के की हुई मौत
  • नियमों की अनदेखी कर कोचिंग संस्थान ने बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाई थी

Government Guideline On Coaching Centers: क्या हो कोचिंग सेंटर्स अगर छात्रों के सपने पूरी करने की जगह मौत बांटने लगें। देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ इस तरह की जानलेवा घटनाएं पूरी व्यवस्था पर गंभीर सवाल तो खड़ा करती ही हैं, सवाल के घेरे में पुलिस, स्थानीय निकाय और नेता सभी आ जाते हैं। बीते शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर के राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जो घटना हुई, उसने सभी को हिलाकर रख दिया। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना दंग रह गया। सहसा विश्वास करना मुश्किल हो गया कि बेसमेंट में अचानक पानी आ जाने से तीन छात्रों की मौत हो जाएगी। इन दो छात्रों में दो लड़किया और एक युवक हैं।

करंट लगने से छात्र की मौत

इस समय हर छोटे-बड़े शहरों कोचिंग सेंटर्स की बाढ़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के नाम ये सेंटर्स छात्रों से मनमाना पैसा वसूलते हैं लेकिन सुविधाओं और सुरक्षा के नाम पर वे उन्हें ठगने का काम करते हैं। सरकार भी कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन बनाकर अपनी जिम्मेदारी छुड़ा लेती है। गाइडलाइन को लागू कराने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन की होती है लेकिन वे भी तब तक नींद से नहीं जागते जब तक कि कोई बड़ी घटना न हो जाए। बीते महीने दिल्ली में ही करंट लगने से सिविल सेवा की तैयारी करने वाले एक छात्र की मौत हो गई। पिछले साल जून महीने में ही दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई।

End Of Feed