Hamas New Chief: कौन है खालिद मेशाल जो बनेगा हमास का नया चीफ? सुसाइड बॉम्बिंग से लेकर जहरीले हमले को रोकने में है महारत हासिल

Khalid Meshaal: हमास के प्रमुख इस्माइल हनिया की मौत के बाद उसका उत्तराधिकारी खालिद मेशाल को बनाया जा सकता है। फलस्तीनी संगठनों के विशेषज्ञ हानी अल मसरी ने कहा कि अब हमास चीफ बनने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व नेता खालिद मेशाल का नाम सबसे आगे है।

Khalid Meshaal

हमास के प्रमुख इस्माइल हनिया की मौत के बाद उसका उत्तराधिकारी खालिद मेशाल को बनाया जा सकता है।

Who is Khaled Mashaal: फलस्तीन के आतंकवादी समूह हमास के चीफ रहे इस्माइल हानिया की इजरायल द्वारा हत्या कर दी गई। इजरायल की सेना आईडीएफ द्वारा ईरान के तेहरान में किए गए हवाई हमले में इस्माइल हानिया की मौत हो गई। इस बीच अब हमास के नए चीफ को लेकर कयास लगने लगे हैं। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, फलस्तीनी संगठनों के विशेषज्ञ हानी अल मसरी ने कहा कि अब हमास चीफ बनने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व नेता खालिद मेशाल का नाम सबसे आगे है।

वहीं, हमास के एक शक्तिशाली व्यक्ति खलील अल हय्या जो हानीया के करीबी थे, वो भी रेस इस में हैं। माना जा रहा है कि दक्षिणी इसराइल पर पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए बड़े हमले के बाद इस्माइल हानिया को मारने से पीएम नेतन्याहू का बदला पूरा हुआ है। लगभग 10 महीने पहले गाजा में शुरू हुए युद्ध के बाद से पीएम नेतन्याहू दबाव में थे।

हमास के गठन में खालिद मेशाल ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, खालिद मेशाल को हमास का नया नेता माना जा रहा है। खालिद मेशाल का नाम वर्ष 1997 में पूरी दुनिया में तब चर्चित हुआ जब इजरायली एजेंटों ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में उनके कार्यालय के बाहर सड़क पर उनकी हत्या के असफल प्रयास में उन्हें जहर का इंजेक्शन दिया था। 15 साल की उम्र में मुस्लिम ब्रदरहुड में शामिल हुए खालिद मेशाल ने अपना अधिकांश जीवन फलस्तीनी क्षेत्रों के बाहर बिताया है। वेस्ट बैंक के शहर रामल्लाह के पास सिलवाड में ब्रदरहुड ने 1980 के दशक के अंत में इजरायली कब्जे के खिलाफ पहले फलस्तीनी विद्रोह के दौरान हमास के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

खालिद मेशाल कई वर्षों तक विदेश से हमास के लिए पैरवी करने से पहले एक स्कूल शिक्षक बन गए थे जबकि समूह के अन्य नेता लंबे समय तक इजरायली जेलों में बंद रहे। वह जॉर्डन में अंतरराष्ट्रीय धन उगाहने के प्रभारी थे, जब वे हत्या से बाल-बाल बचे थे। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, खालिद मेशाल को इस्माइल हानिया की जगह लेने के लिए समूह के सर्वोच्च नेता के रूप में चुने जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: ईरान के इस नेता ने दिया इजरायल पर हमले के आदेश, PM नेतन्याहू बोले- देंगे करारा जबाव

सुसाइड बॉम्बिंग का मास्टर है खालिद मेशाल

बता दें, खालिद मेशाल को सुसाइड बॉम्बिंग का मास्टर भी माना जाता है। हमास की स्थापना के बाद साल 1994 में हमास लड़कों ने सुसाइड बॉम्बिंग की शुरुआत की थी, इसके पीछे खालिद मेशाल का ही माइंड माना जाता है। वहीं इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के विरोध में ईरान को सीधे इजरायल पर हमला करने का आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी ईरानी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में यह आदेश दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited