Hamas New Chief: कौन है खालिद मेशाल जो बनेगा हमास का नया चीफ? सुसाइड बॉम्बिंग से लेकर जहरीले हमले को रोकने में है महारत हासिल
Khalid Meshaal: हमास के प्रमुख इस्माइल हनिया की मौत के बाद उसका उत्तराधिकारी खालिद मेशाल को बनाया जा सकता है। फलस्तीनी संगठनों के विशेषज्ञ हानी अल मसरी ने कहा कि अब हमास चीफ बनने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व नेता खालिद मेशाल का नाम सबसे आगे है।
हमास के प्रमुख इस्माइल हनिया की मौत के बाद उसका उत्तराधिकारी खालिद मेशाल को बनाया जा सकता है।
Who is Khaled Mashaal: फलस्तीन के आतंकवादी समूह हमास के चीफ रहे इस्माइल हानिया की इजरायल द्वारा हत्या कर दी गई। इजरायल की सेना आईडीएफ द्वारा ईरान के तेहरान में किए गए हवाई हमले में इस्माइल हानिया की मौत हो गई। इस बीच अब हमास के नए चीफ को लेकर कयास लगने लगे हैं। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, फलस्तीनी संगठनों के विशेषज्ञ हानी अल मसरी ने कहा कि अब हमास चीफ बनने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व नेता खालिद मेशाल का नाम सबसे आगे है।
वहीं, हमास के एक शक्तिशाली व्यक्ति खलील अल हय्या जो हानीया के करीबी थे, वो भी रेस इस में हैं। माना जा रहा है कि दक्षिणी इसराइल पर पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए बड़े हमले के बाद इस्माइल हानिया को मारने से पीएम नेतन्याहू का बदला पूरा हुआ है। लगभग 10 महीने पहले गाजा में शुरू हुए युद्ध के बाद से पीएम नेतन्याहू दबाव में थे।
Khalid Meshaal
हमास के गठन में खालिद मेशाल ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, खालिद मेशाल को हमास का नया नेता माना जा रहा है। खालिद मेशाल का नाम वर्ष 1997 में पूरी दुनिया में तब चर्चित हुआ जब इजरायली एजेंटों ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में उनके कार्यालय के बाहर सड़क पर उनकी हत्या के असफल प्रयास में उन्हें जहर का इंजेक्शन दिया था। 15 साल की उम्र में मुस्लिम ब्रदरहुड में शामिल हुए खालिद मेशाल ने अपना अधिकांश जीवन फलस्तीनी क्षेत्रों के बाहर बिताया है। वेस्ट बैंक के शहर रामल्लाह के पास सिलवाड में ब्रदरहुड ने 1980 के दशक के अंत में इजरायली कब्जे के खिलाफ पहले फलस्तीनी विद्रोह के दौरान हमास के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
खालिद मेशाल कई वर्षों तक विदेश से हमास के लिए पैरवी करने से पहले एक स्कूल शिक्षक बन गए थे जबकि समूह के अन्य नेता लंबे समय तक इजरायली जेलों में बंद रहे। वह जॉर्डन में अंतरराष्ट्रीय धन उगाहने के प्रभारी थे, जब वे हत्या से बाल-बाल बचे थे। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, खालिद मेशाल को इस्माइल हानिया की जगह लेने के लिए समूह के सर्वोच्च नेता के रूप में चुने जाने की उम्मीद है।
सुसाइड बॉम्बिंग का मास्टर है खालिद मेशाल
बता दें, खालिद मेशाल को सुसाइड बॉम्बिंग का मास्टर भी माना जाता है। हमास की स्थापना के बाद साल 1994 में हमास लड़कों ने सुसाइड बॉम्बिंग की शुरुआत की थी, इसके पीछे खालिद मेशाल का ही माइंड माना जाता है। वहीं इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के विरोध में ईरान को सीधे इजरायल पर हमला करने का आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी ईरानी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में यह आदेश दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
UNSC के नए स्थायी सदस्यों को क्या वीटो पावर मिलेगा? सवाल खड़े कर रही P-5 देशों की चुप्पी
Jharkhand Election: झारखण्ड में डबल 'M' फैक्टर के वोट के लिए क्या है गठबंधनों की रणनीति!
भारत ने UN में फिर पाकिस्तान के नापाक इरादों का किया पर्दापाश, कहा- 'हर साल हो रहा हजारों महिलाओं का धर्मपरिवर्तन'
यूपी बिहार से लेकर राजस्थान और वायनाड, सियासी दलों का दबदबा तय करेंगे उपचुनाव के नतीजे
भाजपा की रणनीति को ध्वस्त करने के लिए कांग्रेस का प्लान तैयार! इन मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली है पार्टी
Matthew Perry Death Anniversary: Jennifer Aniston कोई आई Friends को स्टार की याद, शेयर किया ऐसा इमोशनल पोस्ट
Sreejita De पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बंगाली शादी से 10 दिन पहले हुआ परिवार के इस खास सदस्य का निधन
Happy Dhanteras 2024 Wishes Quotes in Hindi: धनत्रयोदशी पर कृपा बरसाएंगे भगवान धन्वन्तरि, ऐसे शानदार कोट्स और तस्वीरों से अपनों को दें धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Dhanteras 2024 Wishes WhatsApp Video Status: धनतेरस के पावन पर्व पर अपनों के व्हाट्सएप से भेजें ऐसे गजब के शुभकामना संदेश, यहां से डाउनलोड करें धनतेरस इमेज, पोस्टर
Kuber Ji Ki Aarti (ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे आरती): धनतेरस की पूजा कुबेर देव की इस आरती के बिना है अधूरी, देखें आरती के संपूर्ण लिरिक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited