देश के बड़े हिस्से में कहर बरपाएगी हीटवेव, बढ़ जाएंगे गर्मियों के दिन, मौसम विभाग की रिपोर्ट

मौसम विभाग ने हीटवेव क्लाइमेटोलॉजी और घटना को समझने के लिए 1961-2020 के डेटा का इस्तेमाल किया है।

देश के बड़े हिस्से में कहर बरपाएगी हीटवेव

Heatwave in India: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपनी रिपोर्ट में आने वाले वर्षों में हीटवेव को लेकर बड़ा दावा किया है। आईएमडी ने कहा है कि 2060 तक भारत के अधिकतर हिस्सों में गर्मी में बेतहाशा वृद्धि होगी। आईएमडी की मंगलवार को जारी एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रायद्वीपीय भारत और तटों सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में 2060 तक हीटवेव की अवधि में 12-18 दिनों की बढ़ोतरी होगी।

"भारत में गर्मी और शीत लहर की प्रक्रिया और भविष्यवाणी" शीर्षक वाली रिपोर्ट में कई सिफारिशें शामिल हैं। इसमें वेंटिलेशन और इन्सुलेशन के जरिए भारत की इमारतों में सुधार, बढ़ती गर्मी बारे में जागरूकता बढ़ाने, वर्क शेड्यूल बदलने, समय पूर्व चेतावनी देने और ठंडे शेलटर्स का निर्माण करने की सिफारिश की गई है। आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चक्रवातों की घटनाओं और अन्य प्राकृतिक खतरों की तुलना में हीटवेव से भारत में अधिक मौतें हुई हैं। मौसम विभाग ने हीटवेव क्लाइमेटोलॉजी और घटना को समझने के लिए 1961-2020 के डेटा का इस्तेमाल किया है।

मध्य और उत्तर-पश्चिमी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर अत्यधिक गर्मी का दौर 10 दिनों से अधिक हो जाता है। भारत के सुदूर उत्तर पश्चिम में सबसे लंबा गर्मी का दौर 15 दिनों से भी अधिक हो गया। रिपोर्ट में कहा गया कि मध्य और उत्तर-पश्चिमी भारत में सबसे लंबी भीषण गर्मी की लहर आम तौर पर पांच दिनों से अधिक रहती है, जबकि आंध्र प्रदेश तट सहित दक्षिणी प्रायद्वीप में यह उससे कम है। वैश्विक मॉडल अपनाते हुए कहा गया है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण 2020-2064 की अवधि में लगभग दो हीटवेव घटनाओं की बढ़ोतरी होगी और इसकी अवधि 12-18 दिनों की होगी।

End Of Feed