देश को मिले 5 और नए AIIMS, यहां देखिए देश के सभी एम्स की पूरी लिस्ट सहित सभी डिटेल्स

पांच नए एम्स के साथ ही देश में एम्स का नेटवर्क और फैल गया है। आइए जानते हैं अब देश में कितने और कहां-कहां एम्स हैं।

देश में अब कितने एम्स?

Full List of AIIMS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को पांच नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) समर्पित किए। उन्होंने गुजरात के राजकोट में एम्स का उद्घाटन किया साथ ही पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी में चार और एम्स भी देश को समर्पित किए। इन पांच नए एम्स के साथ ही देश में एम्स का नेटवर्क और फैल गया है। आइए जानते हैं अब देश में कितने और कहां-कहां एम्स हैं।

एम्स दिल्ली

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली एम्स अधिनियम 1956 द्वारा शासित है और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वायत्त रूप से कार्य करता है। यहां एमबीबीएस, एमडी/एमएस/एमडीएस, डीएम/एम.सीएच, और बीएससी, नर्सिंग, एम.एससी, एम. बायोटेक, एम.एससी. नर्सिंग, और पीएचडी सहित कई प्रकार के पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं। एम्स दिल्ली ने एनआईआरएफ रैंकिंग, 2023 की मेडिकल श्रेणी में छठा स्थान हासिल किया था।

एम्स भोपाल

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत 2012 में स्थापित एम्स भोपाल एमबीबीएस, बीएससी (ऑनर्स), एमडी, एमएस और एमएससी नर्सिंग सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों का केंद्र है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार, एम्स भोपाल मेडिकल श्रेणी में 38वें स्थान पर रहा। संस्थान का प्रमुख पाठ्यक्रम एमबीबीएस भी है।

एम्स भुवनेश्वर

2012 में स्थापित एम्स भुवनेश्वर को पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नाम से जाना जाता था। यह संस्था उन छह संस्थानों में से एक है जिन्हें पीएमएसएसवाई के तहत स्थापित किया गया था। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार, एम्स भुवनेश्वर 17वें स्थान पर रहा। यहां एमबीबीएस, बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग, एमएस, एमडी, एम.सीएच और डीएम जैसे पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं।
End Of Feed