Israel Hostage Crisis: इजरायल के लिए नया नहीं है बंधक संकट, अपने लोगों की रिहाई के लिए छोड़े हैं फिलीस्तीनी कैदी

Israel Hostage Crisis : बंधक बनाना युद्ध अपराध माना जाता है लेकिन हमास पहले भी इजरायल सैनिकों को बंधक बना चुका है। हमास के कैद से छुड़ाने के लिए इजरायल पहले भी उसके आतंकियों को अपनी जेल से रिहा करता रहा है। तो क्या इस बार भी इसी रास्ते पर आगे बढ़ेगा या उनकी रिहाई को लिए कोई अन्य रास्ता अपनाएगा? बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल क्या करने जा रहा है फिलहाल इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

हमास ने करीब 200 लोगों को बंधक बनाया है।

Israel Hostage Crisis : गत सात अक्टूबर को इजरायल पर आतंकवादी संगठन हमास के हमलों के बाद जारी लड़ाई में अब तक करीब 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में फिलीस्तीन में लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है। हमास को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रहा इजरायल की मुश्किलें एवं चुनौतियां अभी कम नहीं हुई हैं। इसकी एक बड़ी वजह बंधक संकट है। इजरायल पर हमलों के बाद हमास के आतंकवादी अपने साथ इजरायली लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। इन बंधकों में कुछ विदेशी नागरिक सहित बच्चे, महिलाएं, पुरुष एवं बुजुर्ग शामिल हैं।

करीब 200 लोगों को हमास ने बनाया बंधक

अपने इन बंधक नागरिकों को छुड़ाने के लिए इजरायल क्या करने जा रहा है, इस बारे में इजरायल की तरफ से साफ-साफ कुछ नहीं कहा गया है। गाजा सिटी पर हमले बढ़ने एवं शहर की नाकेबंदी होने के बाद कतर एवं तुर्की ने यह जरूर कहा कि इजरायल अगर गाजा सिटी पर हमले रोक देता है तो बंधकों की रिहाई होगी। हालांकि, उनकी इस पेशकश पर इजरायल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। बंधकों की संख्या करीब 200 बताई जा रही है। सवाल है कि इन बंधकों जिनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं, इनकी रिहाई के लिए क्या इजरायल अपने पहले के फॉर्मूले को अपनाएगा?

युद्ध अपराध की श्रेणी में है बंधक बनाना

बंधक बनाना युद्ध अपराध माना जाता है लेकिन हमास पहले भी इजरायल सैनिकों को बंधक बना चुका है। हमास के कैद से छुड़ाने के लिए इजरायल पहले भी उसके आतंकियों को अपनी जेल से रिहा करता रहा है। तो क्या इस बार भी इसी रास्ते पर आगे बढ़ेगा या उनकी रिहाई को लिए कोई अन्य रास्ता अपनाएगा? बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल क्या करने जा रहा है फिलहाल इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हम यहां बीते वर्षों में इजरायल के बंधक संकट के बारे में बात करेंगे कि इस यहूदी देश को कब-कब बंधक संकट का सामना करना पड़ा और इस हालात से कैसे वह निपटा-

End Of Feed