कितना बदलेगा लोकसभा चुनाव? 18 सीटों पर AAP के लिए करिश्माई साबित हो सकते हैं केजरीवाल, INDIA गठबंधन को भी बड़ी आस

Lok Sabha Election 2024: एक बात तो आइने की तरह साफ है कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तीसरे सबसे बड़े नेता हैं। ऐसे में चुनाव के बीच उनकी रिहाई ने कई राज्यों में समीकरणों को बदल कर रख दिया है। दिल्ली के साथ-साथ वह पंजाब और हरियाणा की सीटों पर खास असर डाल सकते हैं।

अरविंद केजरीवाल

मुख्य बातें
  • 22 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है आम आदमी पार्टी।
  • 18 सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल के पास मौका।
  • दिल्ली-पंजाब और हरियाणा में खास असर डाल सकते हैं अरविंद केजरीवाल।

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल (Arvind Kejariwal Interim Bail) से बाहर आ चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। अरविंद केजरीवाल को 2 जून को दोबारा सरेंडर करना होगा। इस पूरे वाकये से एक बात साफ है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के अंतिम चार चरणों में चुनाव प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उपलब्ध रहेंगे। यह केंद्र में मोदी सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि राजनीतिक जानकारों की मानें तो केजरीवाल दिल्ली के साथ-साथ पंजाब के लोकसभा चुनाव में भी खासा असर डाल सकते हैं।

एक बात तो आइने की तरह साफ है कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बाद अरविंद केजरीवाल तीसरे सबसे बड़े नेता हैं। ऐसे में चुनाव के बीच उनकी रिहाई ने कई राज्यों में समीकरणों को बदल कर रख दिया है। अभी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में चुनाव होने बाकी हैं, जहां आम आदमी पार्टी मजबूत स्थिति में है। ऐसे में केजरीवाल फैक्टर यहां असरदार हो सकता है। आइए समझते हैं केजरीवाल की रिहाई से लोकसभा चुनाव के समीकरण कैसे बदले? वो कौन सी 18 सीटें हैं जहां आम आदमी पार्टी की दावेदारी मजबूत होगी? इंडिया गठबंधन के लिए अरविंद केजरीवाल कैसे करिश्माई हो सकते हैं?

End Of Feed