एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी के आने से केरल में BJP को कितना फायदा? 5 प्वाइंट में समझिए सियासी गणित
गुरुवार को कांग्रेस से नाराज चल रहे अनिल एंटनी, बीजेपी में शामिल हो गए। अनिल एंटनी का राजनीति में तो कद बड़ा नहीं है, लेकिन उनके पिता एके एंटनी कांग्रेस के बड़े नेता है, केरल में उनका अपना जनाधार है। हालांकि पिता साफ कर चुके हैं कि वो अंतिम दम तक कांग्रेस में ही रहेंगे।
एके एंटनी के बेटे अनिल एटंनी के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य
केरल में बीजेपी काफी समय से अपने आप को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। वहां आज भी कम्युनिस्ट और कांग्रेस का वर्चस्व है।दोनों ही पार्टियों के पास अपना-अपना कोर वोट बैंक है। हालांकि अब बीजेपी इसमें जरूर सेंध लगाती दिख रहा है। कम से कम कांग्रेस के वोट बैंक में तो बीजेपी सेंध लगाती दिख रही है। बीजेपी में कांग्रेस नेता अनिल एंटनी शामिल हो चुके है, जिससे बीजेपी को काफी सियासी फायदा मिल सकता है। आइए समझते हैं कि कैसे अनिल एंटनी के कांग्रेस छोड़ने से बीजेपी को फायदा होगा।
- पलट रहा पासा
- मिशन केरल में BJP को मदद
- कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध
- कांग्रेस के रणनीतिकार
- इस बात का है डर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
क्या दस्तक देने लगा है थर्ड फ्रंट? RJD प्रमुख लालू यादव को भी दिखी ममता में उम्मीद
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
Newly Launched Govt Schemes: 2024 में कौन-कौन सी योजनाएं लेकर आई मोदी सरकार, जिसपर टिका है नए भारत का 'भविष्य'
संभल के बाद अब जौनपुर की अटाला मस्जिद पर विवाद: धर्म-इतिहास से जुड़ी हैं हिंदू-मुस्लिम पक्ष के दावों की जड़ें
कौन है अबू मो. अल जुलानी जिसने पलट दी सीरिया में असद परिवार की दशकों पुरानी सत्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited