कैसे दिल्ली में मेयर सीट गंवा कर भी AAP को हरा गई बीजेपी, केजरीवाल के 8 वोट हो गए 'हवा'; कांग्रेस भी टूटी

Delhi Mayor: आप के महेश कुमार खिची ने बीजेपी कैंडिडेट को हरा कर दिल्ली मेयर का चुनाव जीत लिया है। दिल्ली में मेयर चुनाव भले ही आप जीत गई हो, लेकिन बीजेपी अपने तय वोट से 10 वोट ज्यादा लाकर आप को तोड़ती हुई भी दिखी है।

दिल्ली मेयर चुनाव में आप की जीत

मुख्य बातें
  • दिल्ली मेयर चुनाव में आप और कांग्रेस टूटी
  • आप के 8 पार्षद बीजेपी के साथ
  • कांग्रेस का एक पार्षद आप के साथ

Delhi Mayor: दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। आप के महेश कुमार खिची ने बीजेपी कैंडिडेट को हरा दिया है। बीजेपी पहले से ही संख्याबल में काफी कम थी, लेकिन फिर भी एक समय ऐसा आया जब मुकाबला टाई होते दिखा, इसके बाद कुछ वोट अमान्य हुए और आप जीत गई। दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के 10 वोट, बीच में ही गायब हो गए। वहीं जो कांग्रेस इस चुनाव से दूर थी, वो भी टूट गई।

दिल्ली मेयर चुनाव में AAP के 10 वोट कहां गए

दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से महेश कुमार खींची मैदान में थे, जबकि बीजेपी ने किशन लाल को मेयर का उम्मीदवार बनाया था। आम आदमी पार्टी के पास कुल 143 वोट थे। बीजेपी के पास 122 वोट थे। मतलब जीत आप की तय थी। लेकिन ऐन मौके पर खेल हुआ और केजरीवाल की पार्टी के 10 पार्षदों ने खेला किया, जिसमें से 8 बीजेपी के साथ चले गए, 2 वोट अमान्य हो गए। जिस बीजेपी के पास 122 वोट थे, उसे मिले 130 वोट और आप को मिले 133 वोट। यानि इस चुनाव में भले ही बीजेपी हारी हो, लेकिन उसने एमसीडी में आप को तोड़ दिया है, ये भी एक सत्य है।

End Of Feed