CM योगी के लिए इस वक्त क्या है सबसे जरूरी? उपचुनाव तय कर सकते हैं, यूपी में खेला होगा या नहीं; समझें गणित

Yogi Plan for UP Politics: यूपी की राजनीति किस ओर करवट लेने वाली है, ये समझना फिलहाल थोड़ा मुश्किल हो गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीएम योगी के लिए इस वक्त उपचुनाव सबसे अहम है। माना जा रहा है कि इसी के बाद यूपी में खेला हो सकता है।

मुख्यमंत्री योगी के लिए कितना अहम है यूपी की 10 सीटों पर होने वाला उपचुनाव?

BJP Internal Clash in Uttar Pradesh: क्या उत्तर प्रदेश की सियासत में कोई बड़ा खेला होने वाला है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि बीते लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो निराशाजनक प्रदर्शन सूबे में किया, उसके बाद यूपी बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में अंदरुनी उठापटक तेज होती नजर आ रही है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए इस वक्त सबसे जरूरी क्या है। आपको इस लेख में समझाते हैं कि आगामी उपचुनाव के नतीजों का सूबे की सियासत पर कितना असर पड़ सकता है।

यूपी के सीएम योगी के लिए कितना अहम उपचुनाव?

10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां एक ओर ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर CM योगी आगामी उपचुनाव के लिए रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं। जिससे ये समझा जा सकता है कि इस वक्त उनके लिए सबसे जरूरी क्या है? योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ बैठक में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार रणनीतियों पर चर्चा कर रहे हैं।

सूबे की इन 10 विधानसभा सीटों पर होने है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों... कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होने हैं। जिसके लिए योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ खास प्लान तैयार किया है।
End Of Feed