कभी ईरान और इजराइल में थी गहरी दोस्ती और आज हैं जंग के मुहाने पर खड़े, 10 प्वाइंट में समझिए कट्टर दुश्मनी की कहानी

Israel Iran Relations: ​एक दौर था जब ईरान, इजराइल के साथ तब खड़ा था, तब ज्यादातर अरब देश उसके खिलाफ थे। 1948 में इजराइल की स्थापना के बाद उसे मान्यता देने वाला ईरान दूसरा मुस्लिम-बहुल देश था।

इजराइल और ईरान के बीच जंग के आसार

Israel Iran Relations: ईरान और इजराइल के बीच जंग की आशंका है। ईरान और इजराइल के बीच रिश्ते तल्ख हो रखे हैं। दोनों बिना स्वीकार किए एक दूसरे के खिलाफ हमले कर चुके हैं, जिसमें जनरल, सेना के जवान से लेकर वैज्ञानिक तक मारे जा चुके हैं। ईरान, हमलों के लिए इजराइल पर आरोप लगाता है और इजराइल, ईरान पर। आज भले ही ये दोनों देश एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बने हुए हैं, लेकिन एक समय था, जब दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, एक दूसरे के साथ खड़े रहते थे, लेकिन आज एक दूसरे को मिटाने पर तुले हैं। आइए समझते हैं कैसे ईरान और इजराइल की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।

1. ईरान- इजराइल संबंध

ईरान और इजराइल के बीच संबंधों को चार प्रमुख चरणों में विभाजित किया जा सकता है। 1947 से 1953 तक द्विपक्षीय अवधि, 1953 से 1979 तक पहलवी राजवंश के युग के दौरान दोस्ती वाला समय, 1979 से 1990 तक ईरानी क्रांति के बाद दोस्ती से दुश्मनी, और 1991 में खाड़ी युद्ध की समाप्ति के बाद से खुली शत्रुता का दौर जारी है।

End Of Feed