Israel Hamas War : आयरन डोम, सर्विलांस, इंटेलिजेंस सब फेल, ऐसे गच्चा खा गया इजरायल!

Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच संघर्ष नया नहीं है लेकिन वर्षों से हमास इजरायल को निशाना बनाता रहा है। उसकी तरफ से इजरायल के शहरों को निशाना बनाकर रॉकेट हमले किए जाते रहे हैं। इन रॉकेट हमलों को पूरी तरह विफल बनाने के लिए इजरायल ने 2011 में आयरन डोम नाम से अपना एयर डिफेंस सिस्टम बनाया। इसे दुनिया की बेहतरीन वायु सुरक्षा प्रणालियों में से एक माना गया।

हमास के ठिकानों पर इजरायल की बमबारी।

Israel Hamas War : इजरायल पर आतंकवादी संगठन हमास के हमलों ने दुनिया को हिलाकर रख दिया। ऐसा भीषण एवं क्रूर हमला किसी ने उम्मीद नहीं की थी। इजरायल और हमास की इस लड़ाई में अब तक मौतों का आंकड़ा 1600 पार कर गया है। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि इजरायल की बमबारी में 143 बच्चों, 105 महिलाओं सहित 704 फिलिस्तीनियों की जान गई है। जबकि गाजा में 4,000 लोग घायल हैं। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हमास के हमलों में 900 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,600 लोग घायल हैं।

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष नया नहीं है लेकिन वर्षों से हमास इजरायल को निशाना बनाता रहा है। उसकी तरफ से इजरायल के शहरों को निशाना बनाकर रॉकेट हमले किए जाते रहे हैं। इन रॉकेट हमलों को पूरी तरह विफल बनाने के लिए इजरायल ने 2011 में आयरन डोम नाम से अपना एयर डिफेंस सिस्टम बनाया। इसे दुनिया की बेहतरीन वायु सुरक्षा प्रणालियों में से एक माना गया। इस डिफेंस सिस्टम के बनने के बाद इजरायल ने कहा था कि उसे आयरन डोम के रूप में एक अभेद दीवार मिल गई है जिसे भेद पाना दुश्मनों के लिए असंभव सा है।

पूरी तरह रॉकेटों को नाकाम नहीं कर पाया

यह बात कुछ हद तक सही भी साबित हुई। बाद के वर्षों में हमास की ओर से किए जाने वाले रॉकेटों को आयरन डोम आसमान में बर्बाद करता रहा। लेकिन समय बीतने के साथ ही इसके इंटरसेप्शन में कमी देखी गई। यानी कि यह शत-प्रतिशत रॉकेट हमलों को नाकाम नहीं कर पाया। जानकार बताते हैं कि बीते मई में हमास की ओर से किए गए रॉकेट हमलों को इंटरसेप्ट करने और उन्हें मार गिराने का औसत 64 प्रतिशत के करीब था। हालांकि, कोई भी वायु रक्षा प्रणाली शत-प्रतिशत हमलों को विफल नहीं कर पाती।

End Of Feed