किस सरकार में कितने रेल हादसे? देखिए 2001 से लेकर 2024 तक का डाटा, जानिए दुर्घटना रोकने के लिए रेलवे ने क्या-क्या उपाय किए

Train Accident During Modi Govt: सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर इस बात का विपक्ष की ओर से दावा किया जा रहा है कि मौजूदा सरकार में रेल दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। वहीं अगर सामने आए आंकड़ों पर नजर डाले तो यह दावा गलत दिखता है।

किस सरकार में कितने ट्रेन हादसे हुए

Train Accident During Modi Govt: सोमवार को पश्चिम बंगाल में हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद से विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। रेलमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है। मोदी सरकार पर रेलवे की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहा है। विपक्ष का दावा है कि मोदी सरकार में ज्यादा ट्रेन एक्सीडेंट हो रहे हैं। ऐसे में रेलवे की ओर आंकड़े भी जारी किए गए हैं कि 2014 से अबतक कितने रेल हादसे हुए हैं, साथ ही उससे पहले का भी आंकड़ा सामने आया है।

2004-14 UPA सरकार में कितने रेल हादसे

सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर इस बात का विपक्ष की ओर से दावा किया जा रहा है कि मौजूदा सरकार में रेल दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। वहीं अगर सामने आए आंकड़ों पर नजर डाले तो यह दावा गलत दिखता है। रेलवे की सूत्रों के मुताबिक विपक्ष का दावा गलत है। आंकड़ों के अनुसार 2004-14 की अवधि के दौरान ट्रेन दुर्घटनाओं की औसत संख्या 171 प्रति वर्ष थी। जबकि 2014-23 की अवधि के दौरान ट्रेन दुर्घटनाओं की औसत संख्या घटकर 71 प्रति वर्ष हो गई है।
End Of Feed