भारत-बांग्लादेश रिश्ते में खटास बढ़ाने के रास्ते पर यूनुस सरकार, हसीना के खिलाफ केस, राजनयिकों की वापसी से मिल रहे साफ संकेत

India Bangladesh Relations : हसीना के खिलाफ साजिश के पीछे केवल जमात नहीं बल्कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी है। जमात में इतना दम नहीं है कि वह केवल अपने दम पर एक सरकार का तख्ता पलट दे। इसे एक पूरी समची-समझी रणनीति और चाल के बाद अंजाम दिया गया। धरने-प्रदर्शन और आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है।

बांग्लादेश में गत पांच अगस्त को हुआ तख्तापलट।

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में हसीना सरकार के खिलाफ गत पांच अगस्त को हुआ तख्तापलट
  • अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर हैं मोहम्मद यूनुस, बने हैं डिफैक्टो पीएम
  • बांग्लादेश में हसीना के खिलाफ ताबड़तोड़ आपराधिक केस दर्ज किए जा रहे
India Bangladesh Relations : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का रुख भारत के साथ जो नजर आ रहा है, उससे लगता है कि वह सहयोग के रास्ते पर न बढ़कर टकराव के रास्ते पर बढ़ना चाहती है। शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बेताब यूनुस सरकार का रवैया एक सहयोग करने वाले पड़ोसी देश की तरह नहीं बल्कि एक बदला लेने पर उतारू दुश्मन देश की तरह है। हसीना के खिलाफ दर्ज होने वाली आपराधिक मामलों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते रविवार को बांग्लादेश में हसीना के खिलाफ हत्या के चार और नए केस दर्ज हो गए। पांच अगस्त के बाद हसीना के खिलाफ लगातार केस दर्ज हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अब तक उनके खिलाफ आपराधिक मामलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। खास बात यह है कि इनमें से 44 केस हत्या से जुड़े हैं।

5 अगस्त को जान बचाकर भारत आईं शेख हसीना

हसीना सरकार के खिलाफ छात्रों का जो कथित आंदोलन हिंसक और उग्र हुआ, प्रदर्शनकारी पांच अगस्त की सुबह इतने उन्मादित और अराजक हो गए कि इन्होंने पीएम आवास पर धावा बोलने की तैयारी कर ली। इसे देखकर हसीना को ढाका से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। वह भारत आईं और तब से यही हैं। हसीना की छवि भारत समर्थक की रही है। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने भारतीय हितों की सुरक्षा की है और उसे आगे बढ़ाया है। बांग्लादेश में हुए इस तख्तापलट के पीछे का मकसद और उसके खतरनाक इरादे अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। इस तख्तापलट के पीछे जो भी शक्तियां हैं वे हसीना की विदाई तो चाह ही रही थीं, उनका इरादा बांग्लादेश में भारतीय प्रभाव और उसके फुट चिन्ह को मिटाने की है।
End Of Feed