Satendra Siwal: हसीना, पैसा और रंगीन जिंदगी...ऐसे ISI का जासूस बना सतेंद्र सिवाल

Satendra Siwal: यूपी एटीएस को ऐसी जानकारी मिली थी कि कोई पाकिस्तान की जासूसी कर रहा है, सेना, रक्षा मंत्रालय की खूफिया जानकारी एकत्र कर आईएसआई को दे रहा है। जिसके बाद एटीएस ने अपनी जांच में सतेंद्र सिवाल को ऐसी गतिविधि में शामिल पाया।

आईएसआई का जासूस सत्येंद्र सिवाल

Satendra Siwal: हापुड़ जिले के शाहमहिउद्दीनपुर गांव का रहने वाले सतेंद्र सिवाल को देखकर कोई कह नहीं सकता था कि यह शख्स भारत के साथ गद्दारी कर रहा है, अपने मुल्क के साथ गद्दारी कर रहा है। मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में आईबीएसए जैसे पोस्ट पर तैनात सतेंद्र सिवाल रविवार को जब यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा तो हर कोई चौंक गया। इतनी अच्छी नौकरी, रूस जैसे देश में तैनाती और अच्छी जिंदगी के बाद भी आखिर सतेंद्र क्यों और कैसे आईएसआई का जासूस बना, ये हर किसी के लिए एक उलझी हुई पहेली है।

कैसे पकड़ाया सतेंद्र सिवाल

दरअसल यूपी एटीएस को ऐसी जानकारी मिली थी कि कोई पाकिस्तान की जासूसी कर रहा है, सेना, रक्षा मंत्रालय की खूफिया जानकारी एकत्र कर आईएसआई को दे रहा है। जिसके बाद एटीएस ने अपनी जांच में सतेंद्र सिवाल को ऐसी गतिविधि में शामिल पाया। एटीएस ने सतेंद्र को मेरठ बुलाया और उससे पूछताछ की। जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
End Of Feed