डोनाल्ड ट्रंप को कैसे हराएंगी कमला हैरिस? चुनावी प्लान का खुद किया खुलासा; बताई ये 3 अहम बातें
Trump vs Kamala: कमला हैरिस ने खुशी जाहिर करते हुए ये कहा है कि जो बाइडन के समर्थन से सम्मानित महसूस कर रही हूं। उन्होंने खुद ये बताया कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले आगामी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को कैसे हराएंगी। उन्होंने कहा कि ट्रंप को हराने के लिए देश को एकजुट करना लक्ष्य है।
डोनाल्ड ट्रंप vs कमला हैरिस।
Kamala Harris Plan for US Election: कमला हैरिस ने आगामी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडन द्वारा डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए उनके नाम की सिफारिश किए जाने को लेकर खुशी जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि वो सम्मानित महसूस कर रही हैं। कमला ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति 'डोनाल्ड ट्रंप और उनके ‘प्रोजेक्ट 2025 एजेंडे’ को हराने' के लिए उनका क्या प्लान है।
जो बाइडन ने अचानक कर दिया ये बड़ा ऐलान
उपराष्ट्रपति की यह टिप्पणी राष्ट्रपति जो बाइडन के रविवार को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की अचानक घोषणा करने और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला (59) के नाम की सिफारिश करने के बाद आई। बाइडन के जून में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस में खराब प्रदर्शन के बाद से ही डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता उन पर राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने का दबाव बना रहे थे। आपको बताते हैं कि कमला हैरिस ने इस ऐलान के बाद क्या कुछ कहा।
जो बाइडन और कमला हैरिस।
तस्वीर साभार : AP
1). उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बताया अपना लक्ष्य
कमला ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति का समर्थन पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरा मकसद अब राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में जीत हासिल करना है।' कमला जनवरी 2021 से उपराष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दे रही हैं। वह अमेरिका की पहली ऐसी महिला, पहली ऐसी अश्वेत और पहली ऐसी दक्षिण एशियाई मूल की नागरिक हैं जो इस पद पर आसीन हुई हैं।
2). कमला हैरिस ने जो बाइडन का जताया आभार
बाइडन की सिफारिश से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में कमला की दावेदारी को काफी बल मिला है, लेकिन उनके लिए शिकागो में अगले महीने प्रस्तावित ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ के दौरान पार्टी प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करना जरूरी है। कमला ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति के रूप में बाइडन के असाधारण नेतृत्व और हमारे देश की कई दशकों तक सेवा करने के लिए अमेरिका के लोगों की तरफ से उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।'
कमला हैरिस।
तस्वीर साभार : Twitter
3). डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए कमला का प्लान
उन्होंने कहा कि पिछले साल उन्होंने पूरे देश की यात्रा की और अमेरिकियों से इस महत्वपूर्ण चुनाव में उनके पसंदीदा उम्मीदवार और उससे उनकी अपेक्षाओं के बारे में जाना। कमला ने कहा, 'और आने वाले दिनों और हफ्तों में भी मैं यहीं करती रहूंगी। मैं डेमोक्रेटिक पार्टी और हमारे देश को एकजुट करने के लिए, डोनाल्ड ट्रंप और उनके विवादित ‘प्रोजेक्ट 2025 एजेंडे’ को हराने के लिए वह सब कुछ करूंगी, जो मेरे बस में है... अभी चुनाव में 107 दिन बचे हैं। हम साथ मिलकर लड़ेंगे। हम साथ मिलकर जीतेंगे।'
क्लिंटन ने भी की कमला के नाम की पैरवी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए कमला के नाम की पैरवी की। क्लिंटन दंपति ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'हमने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हमें हमारे देश के लिए ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से उत्पन्न खतरे से ज्यादा किसी और चीज को लेकर चिंता नहीं हुई।'
डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस और जो बाइडन।
बयान में कहा गया है, 'उन्होंने (ट्रंप) पहले ही दिन से तानाशाह बनने का वादा किया है और ‘सुप्रीम कोर्ट’ के हालिया फैसले से उन्हें संविधान को और अधिक खंडित करने का साहस मिलेगा। अब समय आ गया है कि हम कमला हैरिस को समर्थन दें और उन्हें राष्ट्रपति बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited