International Space Station: धरती पर कैसे वापस आएगा अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन, जानिए क्या है NASA का प्लान

International Space Station: अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को अमेरिका, जापान, कनाडा और रूस ने मिलकर बनाया है। इसे अंतरिक्ष में स्थापित करने में 12 साल का समय लगा था। तब करीब 80 रॉकेट्स के साथ इसके पार्ट्स को अंतरिक्ष में भेजा गया था, जहां से इसे सेट किया गया था।

धरती पर वापस आएगा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (pixabay)

International Space Station: पृथ्वी से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को अब पृथ्वी पर वापस लाने की तैयारी चल रही है। इसका जीवनकाल समाप्त होने वाला है। जिसके बाद इसे धरती पर वापस लाने की तैयारी की जा रही है।

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कैसे बना

अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को अमेरिका, जापान, कनाडा और रूस ने मिलकर बनाया है। इसे अंतरिक्ष में स्थापित करने में 12 साल का समय लगा था। तब करीब 80 रॉकेट्स के साथ इसके पार्ट्स को अंतरिक्ष में भेजा गया था, जहां से इसे सेट किया गया था। इसे बनाने का कार्य 1998 से लेकर 2010 तक चला था। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के बारे में तो हर कोई जानता है। यह 20 वर्षों से अधिक समय से पृथ्वी की निचली कक्षा में चक्कर लगा रहा है। यह पृथ्वी की सतह से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर 7.66 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से यात्रा कर रहा है। इस गति से, आईएसएस को एक कक्षा पूरी करने में लगभग 90 मिनट लगते हैं।

End Of Feed