100 फीसदी सही खुफिया इनपुट पर ही सफल होता है हानियेह की हत्या जैसा कोवर्ट ऑपरेशन

Ismail Haniyeh News : बेंजामिन नेतन्याहू की इस चेतावनी के बाद से ही हमास का टॉप लीडरशिप और उसके सैन्य कमांडर निशाने पर थे। गाजा पर हमला शुरू करने के बाद इजरायल हमास के कई सैन्य कमांडरों को मार चुका है। हमास नेताओं के खिलाफ इजरायल के ऑपरेशन को देखते हुए हानियेह का सुरक्षा घेरा काफी मजबूत और उसकी मूवमेंट गोपनीय रखी जाती होगी।

मंगलवार को तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानियेह की हत्या हुई।

मुख्य बातें
  • मंगलवार की रात तेहरान के एक अपार्टमेंट में हमास नेता इस्माइल हानियेह की हत्या हुई
  • ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आया था
  • ईरान और हमास ने हमास नेता हानियेह की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है
Ismail Haniyeh News : हमास के राजनीतिक यूनिट का शीर्ष नेता इस्माइल हानियेह के मारे जाने के बाद मध्य पूर्व में तनाव और संघर्ष के और तेज होने की आशंका जताई जा रही है। हानियेह, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंचा था लेकिन मंगलवार रात इसकी हत्या हो गई है। बात यह है कि हानियेह तेहरान में जिस जगह रुका हुआ था, वह कोई आम जगह नहीं थी। आम लोग यहां तक पहुंच नहीं सकते। इस जगह पर ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के रिटायर्ड अफसर, हाई प्रोफाइल और बड़ी शख्सियतों वाले लोग रहते हैं।

हानियेह और सुरक्षाकर्मी दोनों मारे गए

जाहिर है कि यहां की सुरक्षा भी काफी चाक-चौबंद होगी। हमास के बड़े नेता के यहां ठहरने और उसके मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा घेरा और बंदोबस्त पहले से ज्यादा मजबूत होगा। हानियेह पर हमला कैसे हुआ और उसे कैसे निशाना बनाया गया, अभी इस पर चीजें साफ नहीं हैं। हालांकि, रिपोर्टों में कहा गया है कि हानियेह जिस अपार्मेंट में ठहरा हुआ था, वहां ड्रोन भेजकर रॉकेट से हमला हुआ। यह रॉकेट या मिसाइल अपॉर्टमेंट के अंदर दाखिल होकर फट गई। इस विस्फोट में हानियेह और उसका सुरक्षाकर्मी दोनों मारे गए।

इजरायल के निशाने पर था हानियेह

जो लोग टारगेट पर होते हैं या जिन पर हमला होने का शक होता है, उसके बारे में बहुत गोपनीयता बरती जाती है। उनके आने-जाने, रुकने, ठहरने और किसी से मिलने-जुलने की हर जानकारी बेहद गोपनीय होती है। बहुत ही कम लोगों को हाई-प्रोफाइल लोगों के मूवमेंट के बारे में जानकारी होती है। यहां बात हानियेह की है, हानियेह इजरायल के निशाने पर था। बीते 7 अक्टूबर को गाजा-हमास बॉर्डर पर हमास ने भीषण हमले किए... इन हमलों में करीब बारह सौ इजरायल नागरिक मारे गए। इस नरसंहार के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के शीर्ष नेताओं और कमांडरों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हमास के सभी आतंकवादी आज से खुद को मुर्दा समझें।
End Of Feed