केजरीवाल के लिए लामबंद हो रहा पूरा विपक्ष, अब ममता भी पहुंचीं Delhi CM के घर, बस राहुल की 'हां' का इंतजार

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के समर्थन में 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी शामिल होंगे या नहीं? इसको लेकर कोई कंफर्मेशन अभी नहीं है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर असमंजस में हैं। हालांकि, कुछ कांग्रेस नेता इस प्रदर्शन में जरूर दिख सकते हैं।

अरविंद केजरीवाल-राहुल गांधी

Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का मुद्दा अब सिर्फ आम आदमी पार्टी तक सीमित न रहकर इंडिया गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। शायद यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पूरा इंडिया गठबंधन लामबंद होने जा रहा है। आम आदमी पार्टी की ओर से 30 जुलाई को केजरीवाल के समर्थन में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। इस प्रदर्शन में अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रह सकते हैं। वहीं अब टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी केजरीवाल के घर पहुंचकर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं।

बता दें, ममता बनर्जी आज दिल्ली में हैं। उन्होंने दिल्ली सीएम के घर पहुंचकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 जुलाई को हो रहे विरोध प्रदर्शन में ममता बनर्जी भी मौजूद रह सकती हैं। बता दें, केजरीवाल की रिहाई के लिए आम आदमी पार्टी कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह की लड़ाई लड़ रही है।

असमंजस में राहुल गांधी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की तरफ से होने वाले विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी का भी साथ आम आदमी पार्टी को मिल गया है। हालांकि, सभी की नजरें राहुल गांधी पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, जंतर-मंतर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी शामिल होंगे या नहीं? इसको लेकर कोई कंफर्मेशन अभी नहीं है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर असमंजस में हैं। हालांकि, कुछ कांग्रेस नेता इस प्रदर्शन में जरूर दिख सकते हैं।

End Of Feed