'इंडिया' गठबंधन की गांठ बंगाल-बिहार? कांग्रेस पर जदयू-टीएमसी के दावे भारी!

गैर बीजेपी राज्यों में पश्चिम बंगाल सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है, क्योंकि यहां 41 लोकसभा सीट है, जहां कांग्रेस सिर्फ एक सीट पिछले चुनाव में जीत सकी। इसी वजह से कांग्रेस मोलभाव करने की स्थिति में नहीं है और TMC अपर हैंड पर है।

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर विवाद

2024 लोकसभा में बीजेपी को हराने के लिए बनाई गई INDIA गठबंधन के बीच सीटों के तालमेल को लेकर कई दौर की बैठकें हो गई हैं। कांग्रेस नेताओं की माने तो जनवरी के अंतिम सप्ताह तक सीट शेयरिंग काम खत्म कर लिया जाएगा, लेकिन गठबंधन की राह में सबसे बड़ा रोड़ा सीट शेयरिंग का काम इतना आसान नहीं दिख रहा खासकर उन राज्यों में जहां कांग्रेस कमजोर और क्षेत्रीय क्षत्रप मजबूत हैं।

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कहां फंसा है पेंच

पश्चिम बंगाल- गैर बीजेपी राज्यों में पश्चिम बंगाल सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है, क्योंकि यहां 41 लोकसभा सीट है, जहां कांग्रेस सिर्फ एक सीट पिछले चुनाव में जीत सकी। इसी वजह से कांग्रेस मोलभाव करने की स्थिति में नहीं है और TMC अपर हैंड पर है। यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं, कांग्रेस के लोकसभा के नेता अधीर रंजन चौधरी के बंगाल CM पर दिये बयान ने कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ा रही हैं।

End Of Feed