'इंडिया' गठबंधन की गांठ बंगाल-बिहार? कांग्रेस पर जदयू-टीएमसी के दावे भारी!
गैर बीजेपी राज्यों में पश्चिम बंगाल सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है, क्योंकि यहां 41 लोकसभा सीट है, जहां कांग्रेस सिर्फ एक सीट पिछले चुनाव में जीत सकी। इसी वजह से कांग्रेस मोलभाव करने की स्थिति में नहीं है और TMC अपर हैंड पर है।
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर विवाद
2024 लोकसभा में बीजेपी को हराने के लिए बनाई गई INDIA गठबंधन के बीच सीटों के तालमेल को लेकर कई दौर की बैठकें हो गई हैं। कांग्रेस नेताओं की माने तो जनवरी के अंतिम सप्ताह तक सीट शेयरिंग काम खत्म कर लिया जाएगा, लेकिन गठबंधन की राह में सबसे बड़ा रोड़ा सीट शेयरिंग का काम इतना आसान नहीं दिख रहा खासकर उन राज्यों में जहां कांग्रेस कमजोर और क्षेत्रीय क्षत्रप मजबूत हैं।
ये भी पढ़ें- बनते ही बिखर गया इंडिया गठबंधन? बंगाल में ममता बनर्जी का 'एकला चलो रे' राग, केरल में भी 'खेला'
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कहां फंसा है पेंच
पश्चिम बंगाल- गैर बीजेपी राज्यों में पश्चिम बंगाल सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है, क्योंकि यहां 41 लोकसभा सीट है, जहां कांग्रेस सिर्फ एक सीट पिछले चुनाव में जीत सकी। इसी वजह से कांग्रेस मोलभाव करने की स्थिति में नहीं है और TMC अपर हैंड पर है। यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं, कांग्रेस के लोकसभा के नेता अधीर रंजन चौधरी के बंगाल CM पर दिये बयान ने कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ा रही हैं।
क्या बोले राहुल गांधी
हालांकि आज ही राहुल गांधी ने असम में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में TMC के साथ सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा-"ममता जी के साथ मेरा अच्छे रिश्ते हैं, कांग्रेस और TMC के साथ बातचीत चल रही है, इसपर मैं यहां कमेंट करना ठीक नहीं है, बयानबाजी पर राहुल ने कहा कि-ऐसा होता है कभी हमारे नेता बोल देते हैं, कभी उनकी तरफ से कोई बोल देता है।वहीं सूत्रों की माने तो ममता कांग्रेस को बंगाल में सिर्फ 2 सीटें देना चाहती है, वही लेफ्ट को इस गठबंधन से बाहर रखना चाहती है, अब देखना होगा कि इस परिस्थिति में कांग्रेस-टीएमसी क्या रास्ता निकालती है?
बिहार- 40 लोकसभा सीट वाला बिहार राजनीतिक उठापटक के लिए जाना जाता है। सूबे में महागठबंधन की सरकार है। जदयू-आरजेडी और कांग्रेस सीटों पर लगातार सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बैठकों की बात करें तो कांग्रेस की नेशनल एलायंस कमिटी के साथ आरजेडी की एक बैठक हुई पर जदयू ने दिल्ली में किसी आधिकारिक बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है, सूत्रों की मानें तो जदयू 17 सीटों पर दावेदारी कर रही है। उसका कहना है कि बाकी सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस तालमेल कर ले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited