INDIA vs NDA: विधानसभा उपचुनाव में किसका बजा डंका-किसकी लगी लंका? 7 राज्यों की 13 सीटों पर कौन जीता-कौन हारा; जानें सबकुछ

Election News: विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और NDA गठबंधन को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। चुनावी नतीजों में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA का डंका बजता नजर आया। 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को सिर्फ दो सीटें नसीब हुईं, जबकि कांग्रेस और टीएमसी ने 4-4 सीटों पर अपना कब्जा जमाया।

विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से समझिए कौन कितना मजबूत।

By Election Result: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। चुनावी नतीजों में भाजपा की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। 13 सीटों में से भाजपा को महज दो सीट पर जीत नसीब हुई है। पश्चिम बंगाल की सभी चार सीटों पर उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। साथ ही उत्तराखंड की दो, बिहार और पंजाब की एक-एक सीट पर उसे हार मिली। आपको बताते हैं कि विधानसभा उपचुनाव में किसका दबदबा कायम हुआ और किसकी हवा निकल गई। देखें विजेताओं की सूची।

विधानसभा उपचुनाव में कौन कहां से जीता?

सीटराज्यविजेतापार्टी
रूपौलीबिहारशंकर सिंहनिर्दलीय
देहराहिमाचल प्रदेशकमलेश ठाकुरकांग्रेस
हमीरपुरहिमाचल प्रदेशआशीष शर्माभाजपा
नालागढ़हिमाचल प्रदेशहरदीप सिंह बाजपाकांग्रेस
अमरवाड़ामध्य प्रदेशकमलेश प्रताप शाहभाजपा
जालंधर पश्चिमपंजाबमोहिंदर भगत आप
विक्रवांडीतमिलनाडुअन्नियूर शिवाद्रमुक
बदरीनाथउत्तराखंडलखपत सिंह भुटोलाकांग्रेस
मंगलौरउत्तराखंडकाजी मोहम्मद निजामुद्दीनकांग्रेस
रायगंजपश्चिम बंगालकृष्णा कल्याणीटीएमसी
बगदाहपश्चिम बंगालमधुपर्णा ठाकुरटीएमसी
राणाघाट दक्षिणपश्चिम बंगालमुकुट मणि अधिकारीटीएमसी
मानिकतलापश्चिम बंगालसुप्ति पांडेटीएमसी
बिहार के रूपौली सीट पर निर्दलीय शंकर सिंह जीते

बिहार के पूर्णिया जिले में रूपौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जद यू) के कलाधर प्रसाद मंडल को 8246 वोटों से हरा दिया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर साझा की गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, 13 दौर की मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को 68070 मत, जबकि जद(यू) के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल को 59824 मत मिले। वहीं राजद की बीमा भारती को सिर्फ 30619 वोट मिले।

बिहार के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। रूपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं। भारती ने (राजद) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से हार गई थीं। रूपौली उपचुनाव में भी बीमा भारती को हार झेलनी पड़ी है। उपचुनाव में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। जद(यू) ने कलाधर प्रसाद मंडल को चुनाव मैदान में उतारा था, जिन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय के तौर पर लड़ा था।

End Of Feed